Highlightsरॉयल्स की टीम एक समय दो विकेट पर 156 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी।राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए दो रन से जीत दर्ज की।जायसवाल और पराग दोनों को आउट करके मैच का रुख सुपर जाइंट्स के पक्ष में मोड़ा।
IPL 2025 Orange-Purple Cap: तेज गेंदबाज आवेश खान की डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए दो रन से जीत दर्ज की। सुपर जाइंट्स के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 52 गेंद में चार छक्कों और पांच चौकों से 74 रन की पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम एक समय दो विकेट पर 156 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन आवेश (37 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी।
IPL 2025 Orange-Purple Cap: सबसे अधिर रन बनाने वाले प्लेयर (ऑरेंज कैप)-
1 निकोलस पूरनः 368
2 साई सुदर्शनः 365
3 जोस बटलरः 315
4 यशस्वी जयसवालः 307
5 मिशेल मार्शः 299
IPL 2025 Orange-Purple Cap: सबसे अधिर विकेट लेने वाले खिलाड़ी (पर्पल कैप)-
1 प्रसिद्ध कृष्णः 14
2 कुलदीप यादवः 12
3 नूर अहमदः 12
4 जोश हेज़लवुडः 12
5 शार्दुल ठाकुरः 12
IPL 2025 point table: आईपीएल 2025 अंक तालिका टीम
1. गुजरात टाइटन्सः 10
2. दिल्ली कैपिटल्सः 10
3. पंजाब किंग्सः 10
4. लखनऊ सुपर जायंट्सः 10
5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः 08
6. कोलकाता नाइट राइडर्सः 06
7. मुंबई इंडियंसः 06
8. राजस्थान रॉयल्सः 04
9. सनराइजर्स हैदराबादः 04
10. चेन्नई सुपर किंग्सः 04
जायसवाल ने वैभव सूर्यवंशी (34) के साथ पहले विकेट के लिए 85 और कप्तान रियान पराग (39 रन, 26 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आवेश ने 18वें ओवर में जायसवाल और पराग दोनों को आउट करके मैच का रुख सुपर जाइंट्स के पक्ष में मोड़ा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इससे पहले एडेन मारक्रम की 45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 66 रन की पारी और आयुष बडोनी (50 रन, 34 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) के साथ चौथे विकेट की उनकी 76 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 180 रन बनाए। अब्दुल समद (नाबाद 30, 10 गेंद) ने पारी के अंतिम ओवर में संदीप शर्मा (51 रन पर एक विकेट) पर चार छक्कों से 27 रन जोड़े।
रॉयल्स की ओर से वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स ने सूर्यवंशी को इंपेक्ट प्लेयर के रूप में जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने भेजा। सूर्यवंशी 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।
उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रयास रे बरमन को पीछे छोड़ जिन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 साल और 157 दिन की उम्र में पदार्पण किया था। सूर्यवंशी ने अपनी पहली ही गेंद पर शारदुल ठाकुर पर छक्का जड़ा। उन्होंने आवेश खान पर भी छक्का मारा लेकिन इसी ओवर में 14 रन के स्कोर पर उन्हें जीवनदान मिला।