मोहम्मद सिराज ‘असाधारण’?, विक्रम सोलंकी बोले-कहना अनुचित होगा चीजें ठीक नहीं चल रही

मुझे लगता है कि आप उनकी कड़ी मेहनत और आशीष के साथ उनके काम, आशीष के साथ उनकी बातचीत का फल देख रहे हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2025 19:58 IST2025-04-05T19:57:29+5:302025-04-05T19:58:34+5:30

ipl 2025 Mohammed Siraj extraordinary Vikram Solanki said it unfair say that things are not going well | मोहम्मद सिराज ‘असाधारण’?, विक्रम सोलंकी बोले-कहना अनुचित होगा चीजें ठीक नहीं चल रही

file photo

Highlightsजब भी उन्हें मौका मिला है, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।हम बहुत से युवा क्रिकेटरों से काफी उम्मीद करते हैं।जब से वह हमारे साथ जुड़े हैं, तब से वह असाधारण रहे हैं।

हैदराबादः गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी का मानना है कि फ्रेंचाइजी में शामिल होने के बाद से मोहम्मद सिराज ‘असाधारण’ रहे हैं और इस तेज गेंदबाज को कुछ प्रदर्शनों के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए। सिराज ने अपने पिछले आईपीएल मैच में अपनी पूर्व टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ 19 रन देकर तीन विकेट झटके और पांच विकेट के साथ वह आईपीएल 2025 में अब तक गुजरात टाइटन्स के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। सोलंकी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा, ‘‘यह बिल्कुल वैसी ही भूमिका निभा रहे हैं, जैसी जरूरत है। वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी बातें कहना अनुचित होगा कि चीजें उनके लिए ठीक नहीं चल रही हैं। जब भी उन्हें मौका मिला है, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ’’

सोलंकी ने कहा, ‘‘कभी-कभी हम बहुत से युवा क्रिकेटरों से काफी उम्मीद करते हैं। सिराज ने काफी कुछ हासिल किया है। कभी-कभी हम एक या दो प्रदर्शनों का आकलन करने में बहुत जल्दबाजी करते हैं, लेकिन जब से वह हमारे साथ जुड़े हैं, तब से वह असाधारण रहे हैं। ’’

सोलंकी ने कहा कि टीम में सिराज की भूमिका बहुत अलग नहीं रही है, लेकिन उन्हें निश्चित रूप से उनकी कड़ी मेहनत और टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा के साथ किए गए प्रयासों से लाभ हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘आशीष के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं और मुझे लगता है कि आप उनकी कड़ी मेहनत और आशीष के साथ उनके काम, आशीष के साथ उनकी बातचीत का फल देख रहे हैं।

मैं यही कहूंगा कि वह असाधारण रहे हैं। ’’ सोलंकी ने कहा कि हालांकि उन्हें सिराज और नेहरा के बीच बातचीत के बारे में पता नहीं है, लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने के लिए नेहरा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, यह कोच और खिलाड़ी के बीच का मामला है, लेकिन आम तौर पर कोच का काम खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरना होता है। आशीष इस कला के महारथी हैं।’

Open in app