IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल?, गुजरात टाइटंस पर टॉरेंट ग्रुप का कब्जा!, यहां जानें 10 टीमों का स्वामित्व किसके पास

IPL 2025: इरेलिया के पास 33 प्रतिशत की अल्पांश हिस्सेदारी बनी रहेगी जिससे इस फ्रेंचाइजी के साथ उसका जुड़ाव बरकरार रहेगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 17, 2025 19:56 IST2025-03-17T19:56:10+5:302025-03-17T19:56:53+5:30

IPL 2025 live Torrent Group said acquisition 67 percent stake Gujarat Titans all necessary approvals Board of Control for Cricket in India BCCI ahead start new season  | IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल?, गुजरात टाइटंस पर टॉरेंट ग्रुप का कब्जा!, यहां जानें 10 टीमों का स्वामित्व किसके पास

file photo

Highlightsअधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।टॉरेंट समूह के प्रवेश को दर्शाता है। आईपीएल से जुड़ने वाला नया कॉरपोरेट समूह है।

IPL 2025: अहमदाबाद स्थित कारोबारी समूह टॉरेंट ग्रुप ने सोमवार को कहा कि उसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सत्र की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी टीम में 67 प्रतिशत बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। टॉरेंट ग्रुप ने एक बयान में कहा कि गुजरात टाइटंस (इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सहित सभी आवश्यक मंजूरी मिल गई है। टॉरेंट ग्रुप ने गुजरात टाइटंस की नियंत्रक हिस्सेदारी को इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड से हासिल किया है जिसका स्वामित्व फिलहाल निजी इक्विटी कोष सीवीसी के पास है। स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े समूह ने बयान में कहा, ‘‘जरूरी शर्तों को पूरा करने के साथ ही अब अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।’’

IPL 2025: जानें 10 टीमों का स्वामित्व किसके पास

1. गुजरात टाइटंस (इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)- टॉरेंट ग्रुप

2. सनराइजर्स हैदराबाद- सन ग्रुप

3. चेन्नई सुपर किंग्स- इंडिया सीमेंट्स के एन श्रीनिवासन और परिवार

4. मुंबई इंडियंस- रिलायंस इंडस्ट्रीज

5. लखनऊ सुपर जायंट्स- संजीव गोयनका का आरपीएसजी ग्रुप

6.  दिल्ली कैपिटल्स- जीआरएम ग्रुप एंटिटीज और जेएसडब्ल्यू ग्रुप

7. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड

8. पंजाब किंग्स-  मोहित बर्मन (डाबर), नेस वाडिया (वाडिया ग्रुप), प्रीति जिंटा और करण पॉल

9. कोलकाता नाइट राइडर्स- शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान के गौरी खान फैमिली ट्रस्ट और जूही चावला एवं जय मेहता के मेहता ग्रुप

10. राजस्थान रॉयल्सः Royal Multisport Pvt. Ltd.

हालांकि, लेन-देन के हिस्से के रूप में इरेलिया के पास 33 प्रतिशत की अल्पांश हिस्सेदारी बनी रहेगी जिससे इस फ्रेंचाइजी के साथ उसका जुड़ाव बरकरार रहेगा। हालांकि, टॉरेंट ग्रुप ने इस अधिग्रहण सौदे से जुड़े वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया है। सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने वर्ष 2021 में गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी को 5,600 करोड़ रुपये में खरीदा था।

इस टीम ने अपने पहले सत्र में ही आईपीएल का खिताब जीतकर शानदार आगाज किया था। टॉरेंट ने 12 फरवरी को इस सौदे के लिए पक्के समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी। यह अधिग्रहण भारत के तेजी से बढ़ते खेल क्षेत्र में टॉरेंट समूह के प्रवेश को दर्शाता है। टॉरेंट दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल से जुड़ने वाला नया कॉरपोरेट समूह है।

आईपीएल में फिलहाल 10 टीमें मौजूद हैं जिनमें से अधिकांश टीमों का स्वामित्व बड़ी कंपनियों के पास है। देश के 10 प्रमुख शहरों या राज्यों के नाम पर गठित इन टीमों का स्वामित्व बड़े भारतीय समूहों (रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू ग्रुप, जीएमआर ग्रुप, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप), बहुराष्ट्रीय कंपनियों (यूनाइटेड स्पिरिट्स के माध्यम से डियाजियो पीएलसी) और अतिसमृद्ध भारतीयों के पारिवारिक कार्यालयों के पास है। सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी की रिलायंस मुंबई इंडियंस की मालिक है।

जबकि इंडिया सीमेंट्स के एन श्रीनिवासन और परिवार चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक हैं। संजीव गोयनका का आरपीएसजी ग्रुप लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का स्वामित्व जीआरएम ग्रुप एंटिटीज और जेएसडब्ल्यू ग्रुप (प्रत्येक 50 प्रतिशत) के संयुक्त उद्यम के पास है।

सनराइजर्स हैदराबाद का स्वामित्व सन ग्रुप के पास है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है और पंजाब किंग्स का स्वामित्व मोहित बर्मन (डाबर) (48 प्रतिशत), नेस वाडिया (वाडिया ग्रुप) 23 प्रतिशत, प्रीति जिंटा (23 प्रतिशत) और करण पॉल (एपीजे सुरेंद्र ग्रुप) (6 प्रतिशत) के पास है। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के गौरी खान फैमिली ट्रस्ट (55 प्रतिशत) और जूही चावला एवं जय मेहता के मेहता ग्रुप (45 प्रतिशत) के पास कोलकाता नाइट राइडर्स का स्वामित्व है।

Open in app