IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ गुजरात टाइटंस शीर्ष चार में पहुंची

टाइटंस ने सनराइजर्स द्वारा दिए गए 163 रन के लक्ष्य को सात विकेट शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 3/25 के प्रभावशाली स्पैल के साथ जीत दर्ज की, जहां उन्होंने अपनी धीमी गेंदों का शानदार इस्तेमाल किया। 

By रुस्तम राणा | Published: March 31, 2024 08:10 PM2024-03-31T20:10:09+5:302024-03-31T20:13:30+5:30

IPL 2024 Points Table: Gujarat Titans reach top four with win over Sunrisers Hyderabad | IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ गुजरात टाइटंस शीर्ष चार में पहुंची

IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ गुजरात टाइटंस शीर्ष चार में पहुंची

googleNewsNext

IPL 2024 Points Table: रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। अंक तालिका में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। इसके बाद केकेआर के भी चार अंक हैं लेकिन वह नेट रन रेट के मुकाबले सीएसके से पीछे है और दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं राजस्थान भी चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। 

रविवार को खेले गए मुकाबले मेंं टाइटंस ने सनराइजर्स द्वारा दिए गए 163 रन के लक्ष्य को सात विकेट शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 3/25 के प्रभावशाली स्पैल के साथ जीत दर्ज की, जहां उन्होंने अपनी धीमी गेंदों का शानदार इस्तेमाल किया। 

टाइटन्स के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक एकीकृत मोर्चा तैयार किया, जिसमें सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुबमन गिल ने तेज आक्रामक रुख के साथ मंच तैयार किया। शुरुआती जोड़ी के आउट होने के बाद डेविड मिलर और साई सुदर्शन ने जहाज को संभाला और पूर्व जोड़ी ने नाबाद 44 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। प्वाइंट टेबल इस प्रकार है - 

सनराइजर्स की तरफ से शहबाज अहमद, मयंक मार्केंडेय और कप्तान पैट कमिंस ने एक-एक सफलता अर्जित की। टीम के लिए जयदेव उनडकट ने 3.1 ओवर में 33 रन दिए जो महंगे साबित हुए। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ विकेट पर 162 रन बनाए थे। सनराइजर्स के लिए अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 29-29 रन बनाये। गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने 25 रन देकर 3 विकेट लिये। 

Open in app