IPL 2024: दूसरे चरण में पहुंची लीग, जानिए प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे कौन, किसके पास है पर्पल कैप और ऑरेंज कैप

राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनकर उभरी है और 12 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर काबिज है। आरसीबी 8 मुकाबलों में केवल 1 जीत के साथ 2 अंक लेकर अंतिम पायदान पर है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 22, 2024 11:05 AM

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान रॉयल्स 12 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर काबिजविराट कोहली ने इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा 379 रन बनाए हैंबुमराह 13 विकेट लेकर ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अब अपने दूसरे चरण की तरफ है। सभी टीमों ने कम से कम 7 मुकाबले खेल लिए हैं। यहां से कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस आसान हो गई है वहीं कुछ के लिए लगभग असंभव। कुछ टीमों के बीच अंतिम चार में आने के लिए तगड़ा मुकाबला है।

अगर अंकतालिका की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनकर उभरी है और 12 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर काबिज है। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में केवल 1 गंवाया है। अंकतालिका में कोलकाता नाइटराइडर्स 7 मुकाबलों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर  7 मुकाबलों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर सन राईजर्स हैदराबाद है। जिस हिसाब से ये तीनों टीमें खेल रही हैं उसे देखते हुए ये प्लेऑफ की सबसे प्रबल दावेदार हैं।

अंकतालिका में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे, लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवे और गुजरात टाइटंस छठे स्थान पर है। इन सभी के खाते में 8 अंक हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 जबकि गुजरात टाइटंस ने 8 मुकाबले खेले हैं। 

मुंबई इंडियंस 7 मुकाबलों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। 8 मुकाबलों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स आठवें नंबर पर है। पंजाब किंग्स 8 मुकाबलों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर नौवें और आरसीबी 8 मुकाबलों में केवल 1 जीत के साथ 2 अंक लेकर अंतिम पायदान पर है।

पर्पल कैप और ऑरेंज कैप

आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा 379 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप उनके पास है। मुंबई इंडियंस के बुमराह 13 विकेट लेकर इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। उनका इकोनोमी रेट भी शानदार है और उन्होंने प्रति ओवर छह रन से भी कम खर्च किए हैं। 

टॅग्स :आईपीएल 2024विराट कोहलीजसप्रीत बुमराहराजस्थान रॉयल्सRCBKKR

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या