Highlightsतुषार देशपांडे का जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ डेब्यू आईपीएल में चेन्नई के लिए कर चुके हैं अच्छा प्रदर्शन गिल ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी-20 में गेंदबाजी चुनी
Zimbabwe vs India: भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के चेले ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर लिया। आपने इन्हें आईपीएल में महेंद्र सिंह की चेन्नई सुपर किंग्स टीम में बतौर गेंदबाज देखा होगा। आपने देखा होगा कि कैसे इस खिलाड़ी का जब बुरा वक्त चल रहा था, तब महेंद्र सिंह धोनी ने इन पर भरोसा दिखाया और लगातार मैच खिलाए।
जी हा... हम बात कर रहे हैं तुषार देशपांडे की। अब तक आपने इन्हें पीली जर्सी में आईपीएल मैच खेलते हुए देखा है। लेकिन, अब वह अपने देश के लिए नीली जर्सी में खेलते हुए देखेंगे। तुषार देशपांडे का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटच में डेब्यू हो चुका है।
वह जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में चौथा टी-20 मैच खेल रहे हैं। यहां बताते चले कि भारत ने इस दौरे पर तीन टी-20 मैच खेले हैं। दो मैच में जीत और एक में हार मिली है। भारत अगर चौथा मैच जीतता है तो सीरीज पर 3-1 से कब्जा हो जाएगा।
आवेश खान की जगह मिला मौका
तुषार देशपांडे को तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह शुभमन गिल ने मौका दिया है। देशपांडे ने बीते दो आईपीएल सीजन में गजब की गेंदबाजी की। उनके नाम दो सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए 38 विकेट हैं।
पांच खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू
जिम्बाब्वे दौर पर पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। तुषार देशपांडे, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल। अभिषेक शर्मा जहां पहले मैच में फ्लॉप रहे तो दूसरे मैच में शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी से सभी को चकित कर दिया।
एक नजर दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन पर
भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: वेसली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चतारा