VIDEO: 4 मैच और 5 खिलाड़ी ने किया डेब्यू, जिम्बाब्वे के खिलाफ इन युवा ने किया पर्दापण, देखें लिस्ट

IND vs ZIM LIVE Score, 4th T20: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को पांच मैच की सीरीज के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।  

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 13, 2024 16:57 IST2024-07-13T16:48:03+5:302024-07-13T16:57:36+5:30

IND vs ZIM LIVE Score, 4th T20 four matches 5 players debut see list Tushar Deshpande Abhishek Sharma, Riyan Parag Dhruv Jurel Sai Sudarshan international Debut | VIDEO: 4 मैच और 5 खिलाड़ी ने किया डेब्यू, जिम्बाब्वे के खिलाफ इन युवा ने किया पर्दापण, देखें लिस्ट

photo-bcci

googleNewsNext
HighlightsIND vs ZIM LIVE Score, 4th T20: तुषार देशपांडे को पदार्पण कराया गया। IND vs ZIM LIVE Score, 4th T20: 4 मैच में 5 खिलाड़ी ने डेब्यू किया।IND vs ZIM LIVE Score, 4th T20: कोच वीवीएस लक्ष्मण ने एक और डेब्यू कराया।

IND vs ZIM LIVE Score, 4th T20: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जारी है। भारतीय टीम इस समय विश्व चैंपियन है। युवा खिलाड़ी इस दौरे पर कारनामा कर रहे हैं। पहले मैच में अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को पदार्पण किया था। दूसरे मैच में साई सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। तीसरे मैच में किसी ने डेब्यू नहीं किया। चौथे मैच में कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने एक और डेब्यू कराया। भारत ने सुपर स्टार और आईपीएल में धोनी के साथ खेलने वाले तुषार देशपांडे को पदार्पण कराया गया। 4 मैच में 5 खिलाड़ी ने डेब्यू किया।

टीम इंडिया और जिम्बाब्वेः डेब्यू खिलाड़ी की सूची-

पहला टी20 मैचः अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल।

दूसरा टी20 मैचः साई सुदर्शन।

तीसरा टी20 मैचः कोई नहीं।

चौथा टी20 मैचः तुषार देशपांड।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को पांच मैच की सीरीज के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। तुषार देशपांडे को पदार्पण कराया। अंतिम एकादश में आवेश खान की जगह लेंगे। जिम्बाब्वे ने भी अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए फराज अकरम को वेलिंगटन मास्काद्जा की जगह शामिल किया। भारत सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए है।

सीरीज के पहले मैच में भारत 13 रन से हार गया था। दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पलटवार किया और 100 रन से जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में धमाल किया था और 46 गेंद में 100 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम की विजयी परेड में हिस्सा लेने के बाद संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल टीम से जुड़ गए हैं।

Open in app