IPL- 2023: इन 5 गेंदबाजों ने IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स फेंकी हैं, भारतीय गेंदबाजों का है जलवा

20 ओवरों के मैच में गेंदबाद की कोशिश यही रहती है कि किसी तरह चौके-छक्के खाने से बचा जाए। अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स डालने वाले 5 गेंदबाजों की बात की जाए तो इसमें भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है।

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 20, 2023 3:16 PM

Open in App
ठळक मुद्दे31 मार्च से शुरू हो रहा है IPL- 2023पहला मैच गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीचफाइनल 28 मई को खेला जायेगा

नई दिल्ली: 31 मार्च से आईपीएल का रोमांच शुरू होने जा रहा है। इंडिया का त्यौहार कहे जाने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का इंतजार हर क्रिकेट फैन को रहता है। लगभग दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हर साल कुछ रिकार्ड बनते हैं तो कुछ टूटते हैं। ऐसा ही एक रिकार्ड है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने का।

20 ओवरों के मैच में गेंदबाद की कोशिश यही रहती है कि किसी तरह चौके-छक्के खाने से बचा जाए। दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों के सामने अगर किसी गेंदबाज को हर गेंद पर 1 या 2 रन देना पड़े तो भी यह ठीक ही माना जाता है। लेकिन आईपीएल की खासियत ही यही है कि यहां दुनिया के सबसे काबिल गेंदबाज भी  पाए जाते हैं। 

अगर आईपीएल में  सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स डालने वाले 5 गेंदबाजों की बात की जाए तो इसमें भुवनेश्वर कुमार का नाम पहले नंबर पर आता है। भुवी ने अब तक खेले गए 146 आईपीएल मैचों में 1406 डॉट बॉल्स डाली हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के भरोसेमंद स्पिनर सुनील नारायण का नाम है। नारायण ने 148 आईपीएल मैचों में 1391 डॉट बॉल्स डाली हैं। 

इस सूची में तीसरे नंबर आते हैं  रविचंद्र अश्विन। अश्विन ने अभी तक 184 आईपीएल मैचों में 1387 डॉट बॉल्स डाली हैं। चौथे नंबर पर  हरभजन सिंह का नाम है, जिन्होंने आईपीएल में विभिन्न फ्रेंचाईजी के लिए खेलते हुए 163 मैचों में 1268 डॉट बॉल्स डाली हैं। हालांकि अब हरभजन का आईपीएल करियर अब खत्म हो चुका है। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर नाम आता है लसिथ मलिंगा का। मलिंगा बहुत पहले ही आईपीएल खेलना छोड़ चुके हैं लेकिन अब तक इस सूची में बने हुए हैं। मलिंगा ने 122 आईपीएल मैचों में 1155 डॉट बॉल्स डाली हैं। आईपीएल- 2023 में हरभजन और मलिंगा तो खेलते नहीं दिखेंगें। इस सीजन भुवनेश्वर, अश्विन और सुनील नारायण के बीच एक बार फिर जंग देखने को मिली। 

बता दें कि गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस आगामी इंडियन प्रीमियर लीग - 2023  के शुरुआती मैच में 31 मार्च को अहमदाबाद में चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना अभियान आरंभ करेगी।बीसीसीआई के अनुसार कुल 70 लीग चरण के मैच 52 दिन में 12 स्थलों पर खेले जाएंगे। 18 ‘डबल हेडर’ होंगे. जिसमें दिन के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे। राजस्थान रॉयल्स अपने पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी। फाइनल 28 मई को खेला जायेगा।

टॅग्स :आईपीएल 2023IPLहरभजन सिंहरविचंद्रन अश्विनसुनील नरेनSunil Narine
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या