IPL 2023: श्रेयस आईपीएल 2023 से बाहर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, 91 मैच और 2181 रन

IPL 2023: बाएं हाथ का बल्लेबाज नीतीश राणा श्रेयस अय्यर की जगह लेगा, जो पीठ की चोट के कारण सीजन की शुरुआत में नहीं खेल पाएंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 27, 2023 21:28 IST2023-03-27T17:52:16+5:302023-03-27T21:28:15+5:30

IPL 2023 Kolkata Knight Riders named Nitish Rana captain Shreyas Iyer will miss start season back injury 91 match 2181 runs | IPL 2023: श्रेयस आईपीएल 2023 से बाहर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, 91 मैच और 2181 रन

दिल्ली की टीमों का नेतृत्व करने का कप्तानी का अनुभव है। (file photo)

Highlightsआईपीएल 2023 के लिए स्टैंड-इन कप्तान के रूप में नामित किया है।दिल्ली की टीमों का नेतृत्व करने का कप्तानी का अनुभव है।दो T20I और एक ODI में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा बदलाव किया है। नीतीश राणा को केकेआर ने टीम की कमान दी है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 से श्रेयस अय्यर बाहर हो गए हैं। केकेआर की टीम दो बार ट्रॉफी जीत चुकी है। राणा ने 91 आईपीएल मैच में 2181 रन बना चुके हैं। 

बाएं हाथ का बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जगह लेगा, जो पीठ की चोट के कारण सीजन की शुरुआत में नहीं खेल पाएंगे। बाएं हाथ के तेजतर्रार बल्लेबाज राणा 2018 से फ्रेंचाइजी के साथ हैं और प्रत्येक पांच सत्रों में 300 से अधिक रन बना चुके हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी के पास भारतीय घरेलू सर्किट में दिल्ली की टीमों का नेतृत्व करने का कप्तानी का अनुभव है।

उन्होंने जुलाई, 2021 में श्रीलंका के दौरे पर तीनों अंतरराष्ट्रीय अनुभवों के साथ दो T20I और एक ODI में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के दौरान अपने मौजूदा कप्तान अय्यर की पीठ की चोट के बाद दो बार के आईपीएल चैंपियन टीम ने चुना है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सोमवार को बायें हाथ के बल्लेबाज नीतिश राणा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए टीम का नया कप्तान चुना। राणा इससे श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे जिनके पीठ की सर्जरी कराने की संभावना है जिससे उनके पूरे सत्र से बाहर रहने का खतरा मंडरा रहा है।

बल्कि केकेआर के बयान से साफ संकेत मिलता है कि अय्यर के जल्दी वापसी करके खेलने की संभावना असंभव दिखती है। केकेआर के बयान के अनुसार, ‘‘श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में नीतिश राणा टीम के कप्तान होंगे। अय्यर पीठ की चोट से उबर रहे हैं। हम उम्मीद लगाये हैं कि श्रेयस इससे उबरकर आईपीएल 2023 के चरण के कुछ हिस्से में खेलेंगे।

हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास नीतिश जैसा खिलाड़ी है जिनके पास सफेद गेंद के क्रिकेट में अपनी राज्य की टीम की अगुआई करने के साथ 2018 से केकेआर के साथ आईपीएल का अपार अनुभव है जिससे वह हमारे लिये शानदार काम करेंगे। ’’ राणा ने कहा ,‘‘ केकेआर 2018 से मेरा घर है और टीम की कप्तानी करना फख्र की बात है ।

इससे मुझे शीर्ष स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये नेतृत्व क्षमता दिखाने का यह सुनहरा मौका है और मैं खुद ही नहीं बल्कि टीम से भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की कोशिश करूंगा । मैं श्रेयस को जल्दी ठीक होने के लिये शुभकामना देता हूं ।’’ राणा ने सैयद मुश्ताब अली ट्राफी में दिल्ली की कप्तानी की थी।

हालांकि इस रणजी सत्र में उन्हें दिल्ली की टीम से उनके खराब प्रदर्शन के कारण बाहर कर दिया गया था। राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में दिल्ली के 12 टी20 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है जिसमें टीम को आठ में जीत और चार में हार मिली। केकेआर की टीम एक अप्रैल को अपने अभियान की शुरूआत पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी।

कप्तानी के अन्य विकल्पों में लंबे समय से कार्यरत नाइट राइडर्स आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के साथ-साथ न्यूजीलैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान टिम साउदी शामिल थे। मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और सहयोगी स्टाफ के तहत उन्हें मैदान से बाहर सभी आवश्यक समर्थन मिलेंगे। 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ंत है।

संदीप शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली

पंजाब के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2023 के लिये राजस्थान रॉयल्स टीम में चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे । प्रसिद्ध कमर के आपरेशन के कारण क्रिकेट से दूर हैं । वहीं आईपीएल में 104 मैचों में 114 विकेट ले चुके संदीप नीलामी में बिक नहीं सके थे ।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इस सत्र में रॉयल्स के लिये खेलेंगे जिन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली है ।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ संदीप को 50 लाख रूपये की बेस कीमत पर खरीदा गया है ।वह टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से है जिसने दस सत्र में 100 से अधिक विकेट लिये हैं ।’’

Open in app