Highlightsटीम की ओर से 6 चौका और 0 छक्का लगा। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 12 और सुयश प्रभुदेसाई ने 15 रन का योगदान दिया।
IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ महज 68 रन पर आउट हो गयी। हैदराबाद के लिए मार्को जेनसेन और टी नटराजन ने तीन-तीन विकेट लिये।
मार्को ने चार ओवर में 25 रन देकर जबकि नटराजन ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके। जगदीश सुचित को दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली। आरसीबी के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के अंकड़े में रन बना सके। सुयस प्रभुदेसाई ने 15 और ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन का योगदान दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी मात्र 97 गेंद खेल पाए। टीम की ओर से 6 चौका और 0 छक्का लगा। केवल दो खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 12 और सुयश प्रभुदेसाई ने 15 रन का योगदान दिया।
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने लगातार सातवीं बार टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यानसेन ने मैच के दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर कप्तान फाफ डुप्लेसी (पांच) और विराट (शून्य) को पवेलियन की राह दिखाने के बाद अनुज रावत (शून्य) को चलता किया।
आरसीबी की टीम आठ रन पर तीन विकेट गिरने के झटके से उबर नहीं पायी। डुप्लेसी बाहर निकलती गेंद पर बोल्ड हुए तो वहीं कोहली स्लिप में एडेन मार्कराम को कैच देकर लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक (पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट) हुये। रावत का कैच भी मार्कराम ने स्लिप में पकड़ा।
शानदार लय में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने पारी के चौथे ओवर में यानसेन के खिलाफ दो चौके जड़े लेकिन पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये टी नटराजन ने विलियमसन के हाथों कैच कराकर 11 गेंद की पारी को खत्म किया। इसके बाद प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन सुचित ने विकेटकीपर निकोलल्स पूरन की मदद प्रभुदेसाई और फिर शानदार लय में चल रहे दिनेश कार्तिक को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा।
अगले ओवर में उमरान मलिक ने पूरन के हाथों कैच कराकर शाहबाज की सात रन की पारी को खत्म किया। इसके बाद नटराजन ने हर्षल पटेल (चार) और वानिंदु हसरंगा (आठ) को बोल्ड किया। भुवनेश्वर ने 17वें ओवर में मोहम्मद सिराज को विलियमसन के हाथों कैच कराकर आरसीबी की पारी को खत्म किया।
आईपीएल में सबसे अधिक बार 100 से कम का स्कोरः
9ः दिल्ली कैपिटल्स
8ः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
6ः मुंबई इंडियंस/राजस्थान रॉयल्स
5ः पंजाब किंग्स।
आईपीएल में सबसे कम स्कोरः
49 आरसीबी बनाम केकेआर कोलकाता 2017
58 आरआर बनाम आरसीबी केप टाउन 2009
66 डीसी बनाम एमआई दिल्ली 2017
67 डीसी बनाम पीबीकेएस मोहाली 2017
67 केकेआर बनाम एमआई मुंबई डब्ल्यूएस 2008
68 आरसीबी बनाम एसआरएच मुंबई बीएस 2022।