IPL 2022 RCB vs PBKS: आरबीसी के खिलाफ 54 रनों से जीता राजस्थान रॉयल्स, रबाडा और राहुल चाहर ने चटकाए 3-3 विकेट

210 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रन 8 विकेट खोकर 155 रन बना सकी। इस सीजन में पंजाब टीम की यह छठी जीत है।

By रुस्तम राणा | Published: May 13, 2022 11:29 PM2022-05-13T23:29:25+5:302022-05-13T23:54:50+5:30

IPL 2022 RCB vs PBKS punjab kings won by 54 runs agains RCB | IPL 2022 RCB vs PBKS: आरबीसी के खिलाफ 54 रनों से जीता राजस्थान रॉयल्स, रबाडा और राहुल चाहर ने चटकाए 3-3 विकेट

IPL 2022 RCB vs PBKS: आरबीसी के खिलाफ 54 रनों से जीता राजस्थान रॉयल्स, रबाडा और राहुल चाहर ने चटकाए 3-3 विकेट

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकीपंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को दिया था 210 रनों का लक्ष्य

मुंबई: आईपीएल 2022 के इस सीजन में शुक्रवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ 54 रनों के अंतर से जीत दर्ज की है। 210 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रन 9 विकेट खोकर 155 रन बना सकी। इस सीजन में पंजाब टीम की यह छठी जीत है। पंजाब की इस जीत में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अहम योग दान रहा।

बल्लेबाजी में जहांं लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके चार छक्के और 5 चौके शामिल थे। तो वहीं जॉनी बेयरस्टो ने राजस्थान के खिलाफ 56 रन बनाए। उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके लगाए। वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज रबाडा और राहुल चाहर ने आरसीबी के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रबाडा और चाहर ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा हरप्रीत बरार ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों ने शुरूआत अच्छी दी। लेकिन चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली (20) के आउट हो जाने के बाद टीम के विकेट गिरते रहे। दूसरा विकेट कप्तान डुप्लेसिस (10) का 34 रनों पर गिरा। तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। महीपाल लैमरोर (6) भी जल्दी पवेलियन लौट गए।

आरसीबी की ओर से मैक्सवेल ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्के की मदद से टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। दिनेश कार्तिक (11) आज के मैच में नहीं चल सके। इसी के साथ अन्य बल्लेबाजों ने भी निराश किया।     

इस मैच के साथ पंजाब के 12 अंक हो गए हैं। इस समय टीम अंक तालिका पर छठे स्थान पर है। जबकि आरसीबी हार के बावजूद चौथे नंबर पर काबिज है। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने करने का निर्णय लिया था।

Open in app