IPL 2022: बेयरस्टो और लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी कमाल की, पंजाब किंग्स के कप्तान बोले-बल्ले से शानदार प्रदर्शन

IPL 2022: पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 54 रन से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में डाले।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 14, 2022 2:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देऋषि धवन ने एक ही ओवर में दो विकेट निकाले और राहुल चाहर ने दो विकेट प्राप्त किए।हरप्रीत बरार ने मैक्सवेल और अर्शदीप सिंह ने दिनेश कार्तिक के अहम विकेट चटकाये।हसारंगा ने चार ओवर में महज 15 रन देकर दो विकेट झटके।

IPL 2022: पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मिली जीत के बाद जॉनी बेयरस्टो (66 रन) और लियाम लिविंगस्टोन (70 रन) के प्रदर्शन की तारीफ की।

अग्रवाल ने अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 54 रन से हराने के बाद कहा, ‘‘हमने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। जॉनी और लिवी की बल्लेबाजी कमाल की थी। ’’ बेयरस्टो को 29 गेंद में सात छक्के और चार चौके जड़ित पारी के लिये ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

हारने वाली टीम आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा, ‘‘जॉनी ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उसने हमारे गेंदबाजों को दबाव में ला दिया था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हो सबसे अहम चीज होती है कि एक साथ ज्यादा विकेट नहीं गंवाओ। हमारे साथ ऐसा ही हुआ, विराट के बाद मैं आउट हो गया। फिर आगे के ओवरों में भी ऐसा ही हुआ। ’’

पंजाब किंग्स को टूर्नामेंट में बने रहने के लिये इस मैच में जीत की दरकार थी और इस दमदार जीत ने उसके नेट रन रेट में भी इजाफा किया। अब पंजाब के 12 मैचों में 12 अंक हो गये हैं जिससे टीम तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गयी है जबकि आरसीबी 14 अंक से चौथे स्थान पर बरकरार है लेकिन उसका नेट रन रेट ‘नेगेटिव’ में है।

बेयरस्टो की 29 गेंद में सात छक्के और चार चौके जड़ित पारी द्वारा दिलायी गयी आक्रामक शुरूआत के बाद लिविंगस्टोन (42 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) के अर्धशतक से पंजाब किंग्स ने नौ विकेट पर 209 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसमें 14 छक्के और 16 चौके जड़े थे जिससे 148 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बने।

 लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने पावरप्ले में 44 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (35) और रजत पाटीदार (26) के बीच चौथे विकेट के लिये बनी 64 रन की साझेदारी से टीम संभलने के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों विशेषकर कागिसो रबाडा ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली (20 रन) के रूप में पहला विकेट हासिल करने के बाद उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये।

टॅग्स :आईपीएल 2022पंजाब किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरफाफ डु प्लेसिसमयंक अग्रवाल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या