IPL 2022 Mega Auction: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बाद इस दिग्गज हरफनमौला ने नाम लिया वापस, नहीं खेलेंगे आईपीएल, जानें वजह

IPL 2022 Mega Auction: विश्व के प्रमुख हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपने कार्यभार का प्रबंधन करने और मानसिक रूप से तरोताजा रहने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर होने का विकल्प चुना है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 18, 2022 1:29 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड की घरेलू सीरीज पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं।ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-4 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।एशेज सीरीज में स्टोक्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

IPL 2022 Mega Auction: इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने बड़ा फैसला लिया है। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी आईपीएल खेलने से मना कर दिया है। रूट कभी भी आईपीएल नहीं खेले हैं।

स्टोक्स जो 2017 में टूर्नामेंट के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी थे, ने कप्तान जो रूट के बाद टूर्नामेंट से हटने वाले इंग्लैंड की टेस्ट टीम के दूसरे सदस्य बन गए हैं। स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे। उन्होंने 326 रन बनाए और केवल चार विकेट हासिल किए। टीम ऑस्ट्रेलिया से 4-0 से हार गई।

स्टोक्स इस साल के टूर्नामेंट से बाहर होंगे, जिसमें पहली बार 10 टीमें शामिल होंगी। स्टोक्स आईपीएल 2021 के पहले भाग में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) टीम का हिस्सा थे, जहां उनकी उंगली में फ्रैक्चर के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर सहित कई पूर्व दिग्गज इस खराब प्रदर्शन का दोष ग्लैमर से भरी टी20 लीगों पर मढ़ चुके हैं। ‘लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड’ की खबर के मुताबिक, ‘‘ स्टोक्स इस साल के टूर्नामेंट (आईपीएल) से बाहर रहेंगे, जिसमें 10 टीमें शामिल होंगी। इसके लिए बड़ी नीलामी का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी।’’

स्टोक्स के लिए पिछले कुछ साल काफी मुश्किल भरे रहे है। उनके पिता ग्रेड की 13 महीने पहले मृत्यु  हो गयी थी। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लंबा ब्रेक लिया। वह अंगुली में फैक्चर के कारण आईपीएल 2021 के पहले चरण से बाहर हो गए। आईपीएल से बाहर रहने से स्टोक्स को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान होगा लेकिन वह  मार्च में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे के बाद जून से शुरू होने वाले घरेलू सत्र के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहेंगे।

टॅग्स :आईपीएल 2022IPLबेन स्टोक्सइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डबीसीसीआईजो रूट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या