IPL 2022: राहुल ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी, दिल्ली और लखनऊ में मुकाबला, दो युवा कप्तान में टक्कर, जानें प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: मिशेल मार्श कोविड-19 के बाद पृथकवास पूरा करने के बाद लौट चुके हैं और इस आस्ट्रेलियाई आल राउंडर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 01, 2022 3:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देललित यादव, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी।कुलदीप यादव अपने सर्वश्रेष्ठ आईपीएल सत्र का लुत्फ उठा रहे हैं।बाएं हाथ के स्पिनर ने दो बार चार विकेट झटके हैं, जिससे कुल 17 विकेट हैं।

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स 12 अंकों से साथ तीसरे स्थान पर है। लखनऊ की टीम हालांकि प्लेऑफ स्थान हासिल करने की ओर बढ़ रही है, वह नौ मैचों में छह जीत से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने आवेश खान की जगह कृष्णप्पा गौतम को अंतिम एकादश में शामिल किया है। दिल्ली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स फिर से 2 अंक हासिल करने को लेकर आतुर है। दिल्ली कैपिटल्स उम्मीद करेगी कि रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में उसके बल्लेबाज पिछले मुकाबले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करें जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने कप्तान केएल राहुल पर अत्यधिक निर्भरता को कम करने के लिए बेताब है।

दिल्ली टीम के लिए कोविड-19 के मामले आने और ‘नो-बॉल’ विवाद से कुछ हफ्ते काफी मुश्किल रहे। लेकिन कप्तान ऋषभ पंत और उनकी टीम ने इससे बाहर निकलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स पर चार विकेट से जीत दर्ज की थी।

टीम का मनोबल बढ़ा और टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है। हालांकि उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना और छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्यक्रम का चरमराना चिंता का विषय होंगे। डेविड वॉर्नर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है लेकिन साथी सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में नहीं बदल सके हैं।

दिल्ली कैपिटल्स:ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।

लखनऊ सुपरजाइंट्स: लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।

टॅग्स :आईपीएल 2022दिल्ली कैपिटल्सलखनऊ सुपरजायंट्सकेएल राहुलऋषभ पंत
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या