IPL के इतिहास में किस बल्लेबाज ने जड़े सर्वाधिक छक्के, जानिए तूफानी पारियों वाले शानदार रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 का पहला मैच शनिवार को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा।

By अनिल शर्मा | Published: March 26, 2022 01:06 PM2022-03-26T13:06:09+5:302022-03-26T13:08:20+5:30

IPL 2022 know Batsmen name who make fastest centuries in IPL history | IPL के इतिहास में किस बल्लेबाज ने जड़े सर्वाधिक छक्के, जानिए तूफानी पारियों वाले शानदार रिकॉर्ड

IPL के इतिहास में किस बल्लेबाज ने जड़े सर्वाधिक छक्के, जानिए तूफानी पारियों वाले शानदार रिकॉर्ड

googleNewsNext
Highlightsइस बार आईपीएमल में टी20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी 2011 के बाद यह पहला अवसर होने जा रहा हैशनिवार आईपीएल 2022 का पहला मैच चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा

मुंबईः भारतीय क्रिकेट को मोटे दाम और नयी पहचान दिलाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिये तैयार है जिसका पहला मैच शनिवार को यहां मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा।

इस बार मुकाबला और रोचक होनेवाला है। क्योंकि यह 2011 के बाद यह पहला अवसर होगा जबकि विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी। आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसे बल्लेबाज हुए जिन्होंने अपने बलबुते मैच की दिशा को बदल दी। वह गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं। शतक जड़ते हैं जिससे उनकी टीम को मजबूत स्थिति मिलती है। हम यहां ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे ममें बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में अपना सर्वाधिक और लंबे-लंबे छक्के जड़े।

क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। पुणे वारियर्स के खिलाफ आईपीएल 2013 के खेल में, गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की तूफानी पारी खेली। गेल ने अपनी यादगार पारी में 17 छक्के और 13 चौके लगाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारी के दौरान केवल 30 गेंदों में तीन अंकों का आंकड़ा हासिल किया। आरसीबी ने गेल के शतक की मदद से 20 ओवर में कुल 263/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। पुणे की टीम केवल 133/9 का प्रबंधन कर सकी और 130 रनों से मैच हार गई।

इस रिकॉर्ड में युसूफ पठान भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 37 गेंदों में शतक बनाया था, जो उस समय का सबसे तेज शतक था। राजस्थान रॉयल्स इस खेल में 213 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी और युसूफ के आउट होने तक खेल में ही थी। राजस्थान ने अपने 20 ओवर में 208/7 का स्कोर बनाया और 4 रन से मैच हार गया।

डेविड मिलर ने आईपीएल 2013 में आरसीबी के खिलाफ अपनी यादगार पारी में केवल 38 गेंदों में शतक बनाया था। मिलर ने  101 रनों की पारी खेली थी। आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 191 रनों का लक्ष्य रखा था। दूसरी पारी शुरू हुई तो पंजाब करीब 10 ओवर में 64/4 रन बनाए। मिलर ने केवल 18 ओवरों में 6 विकेट शेष रहते पंजाब को चुनौतीपूर्ण टोटल का पीछा करने में मदद की और एक तूफानी पारी खेला।

एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल के पहले सीजन में 42 गेंदों में शतक जड़ा था। डेक्कन चार्जर्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 155 रन का पीछा कर रही थी और गिलक्रिस्ट ने सिर्फ 12 ओवर में अपनी टीम के लिए मैच जीत लिया। डीसी ने यह मैच बेहद आराम से 10 विकेट से जीत लिया।

एबी डिविलियर्स और डेविड वार्नर केवल 43 गेंदों में शतक के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। प्रोटियाज बल्लेबाज ने आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 52 गेंदों में 129 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के और 10 चौके शामिल थे। डेविड वार्नर ने केवल 59 गेंदों में 10 चौकों और 8 छक्कों सहित 126 रनों की पारी खेली जिससे SRH को KKR के खिलाफ 48 रनों से जीत मिली।

Open in app