Highlightsमुंबई ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाएटिम डेविड ने 21 गेंदों में बनाए नाबाद 44 रन
मुंबई:आईपीएल 2022 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। मुंबई के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला गुजरात के खिलाफ बोला उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
वहीं इसके बाद ईशान किशन ने भी 45 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया। इसके अलावा टिम डेविड ने बहुत ही बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने मैदान में बड़े शॉट्स लगाए। 21 गेंदों का सामना करते हुए डेविड ने 44 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 4 छक्के और 2 छक्के जड़े और टीम का स्कोर 177 रनों तक पहुंचाया।
तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव 13 रन पर आउट हो गए। इसके अलावा तिलक वर्मा ने 21 पर रन आउट हुए। जबकि किरोन पोलार्ड (4) ने फिर से निराश किया। जबकि डेनियल सेम्स 0 पर आउट हुए।
वहीं गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान ने 2 विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन दिए। इसके अलावा प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्युसन और जोशेफ को 1 -1 विकेट मिला।
इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।