IPL 2022: धोनी के सामने पंत फेल, दोनों कप्तान ने बनाए 21-21 रन, चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली को 91 रन से हराया

IPL 2022: डेवोन कॉनवे के तेजतर्रार अर्धशतक और साथी सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने छह विकेट पर 208 रन बनाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 08, 2022 11:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देमोइन अली ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके।दिल्ली के कोई बल्लेबाज संभल कर नहीं खेले।कॉनवे ने 49 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली।

IPL 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हराया। दिल्ली के सामने 209 रन का लक्ष्य था। कप्तान ऋषभ पंत की टीम 117 रन पर आउट हो गई। दिल्ली के केवल 4 बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत फेल हो गए। कप्तान धोनी आठ गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि पंत ने भी 11 गेंद पर 4 चौके की मदद से 21 रन बनाए। चेन्नई सुपरकिंग्स के मोइन अली ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके।

सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के तूफानी अर्धशतक के बाद मोईन अली की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हराकर प्ले आफ में जगह बनाने की अपनी मामूली उम्मीद बरकरार रखी। इस जीत से सुपरकिंग्स के 11 मैच में चार जीत से आठ हो गए हैं। टीम आठवें स्थान पर है।

दिल्ली की टीम के 11 मैच में 10 अंक हैं। सुपरकिंग्स के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम मोईन (13 रन पर तीन विकेट), ड्वेन ब्रावो (24 रन पर दो विकेट), मुकेश चौधरी (22 रन पर दो विकेट) और सिमरजीत सिंह (27 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 17.4 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई।

टीम की ओर से मिशेल मार्श ने सर्वाधिक 25 रन बनाए जबकि शार्दुल ठाकुर ने 24 और कप्तान ऋषभ पंत ने 21 रन की पारी खेली। सुपरकिंग्स के लिए कॉनवे ने 49 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली।

उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ (41) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन जबकि शिवम दुबे (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की जिससे टीम ने छह विकेट पर 208 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठ गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली की ओर से एनरिच नॉर्किया सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए। खलील अहमद ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली ने दूसरे ओवर में ही श्रीकर भरत (08) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने सिमरजीत सिंह पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद स्लिप में मोईन अली को कैच थमाया।

टॅग्स :आईपीएल 2022चेन्नई सुपर किंग्सदिल्ली कैपिटल्सएमएस धोनीऋषभ पंतबीसीसीआईIPLरवींंद्र जडेजाडेविड वॉर्नर
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या