IPL 2021: 92 रन आउट आरसीबी, गिल और वेंकटेश की धमाकेदार बल्लेबाजी, 9 विकेट से जीता केकेआर

IPL 2021: आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती की धारदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में एकतरफा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को नौ विकेट से हराकर दूसरे चरण की शुरुआत जीत के साथ की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 20, 2021 10:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी की पूरी पारी में सिर्फ आठ चौके लगे।विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।आरसीबी को 19 ओवर में 92 रन पर ढेर कर दिया था।

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 9 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की टीम ने मात्र 19 ओवर में 92 रन बनाए। 

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 10 ओवर में जीत दर्ज की। शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। गिल ने 48 (34 गेंद) और वेंकटेश अय्यर ने 41 (27 बॉल) रन का योगदान दिया। विराट कोहली के बॉलर पहले मैच में बेदम नजर आए। 

केकेआर ने सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (48) और पदार्पण कर रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41) के बीच पहले विकेट की 82 रन की साझेदारी की बदौलत 10 ओवर में ही एक विकेट पर 94 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। गिल ने 34 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा जबकि अय्यर की 27 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा।

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी आठ टीमों की तालिका में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है, जबकि 2012 और 2014 की चैंपियन केकेआर 6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच अभी तक जो 28 मैच खेले गये हैं उनमें केकेआर ने 15 और आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं।

आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने धारदार गेंदबाजी कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 92 रन पर ढेर कर दिया। रसेल ने नौ जबकि चक्रवर्ती ने 13 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए जिससे आरसीबी की पूरी टीम 19 ओवर में सिमट गई। लॉकी फर्ग्युसन ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

आईपीएल में शेष बची गेंदों के साथ जीत (Winning with most balls to spare in IPL)

87 एमआई बनाम केकेआर मुंबई 2008

76 केटीके बनाम आरआर इंदौर 2011

73 पीबीकेएस बनाम डीसी मोहाली 2017

71 आरसीबी बनाम पीबीकेएस इंदौर 2018

60 केकेआर बनाम आरसीबी अबू धाबी 2021 *

टॅग्स :कोलकाता नाइट राइडर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीIPLआईपीएल 2021बीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या