CSK के लिए अपनी टीम के मैच छोड़ने को तैयार हुआ यह खिलाड़ी, कहा- धोनी की टीम फाइनल में पहुंचती है तो…

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बेहद खराब गुजरा था। ऐसे में इस साल फैंस को टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

By अमित कुमार | Published: March 09, 2021 9:44 AM

Open in App
ठळक मुद्देसैम कर्रन ने चेन्नई के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहद अहम रोल निभाया है।टीम को इस सीजन भी अपने इस युवा खिलाड़ी से बेहतरीन पारियों की उम्मीद होगी। धोनी की टीम की ओर से खेलने के लिए यह युवा खिलाड़ी अपने देश के मैच छोड़ने को तैयार है।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने इस ओर इशारा किया कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30 मई को खेले जाने वाले फाइनल में पहुंचती है तो वह दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच को छोड़ सकते हैं। इंग्लैंड में खिलाड़ियों के टेस्ट की जगह आईपीएल को तरजीह देने की चर्चा चल रही है और ऐसे में कर्रन का बयान इंग्लैंड क्रिकेट के लिए किसी वास्तविकता से रूबरू करने वाले की तरह था। 

कर्रन ने मीडिया से कहा कि जाहिर है आपको देखना होगा कि आईपीएल टूर्नामेंट कैसे चलता है। अगर हम क्वालीफिकेशन (फाइनल) से चूक जाते है तो शायद टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के अहम सदस्य कर्रन ने कहा कि अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो स्थिति थोड़ी अलग होगी। इसमें अभी काफी समय है। अभी किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है, देखते है क्या होता है।  

चेन्नई सुपर किंग्स का 22 साल का यह हरफनमौला खिलाड़ी भारत इंग्लैंड के बीच होने वाले सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए यहां पहुंचा है। वह इस श्रृंखला के बाद अपनी आईपीएल टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी के तौर पर उस टूर्नामेंट (आईपीएल) से जुड़ना शानदार है खासकर तब जब आगामी टी20 विश्व कप भारत में होना है। इससे बेहतर तैयारी होगी। इन परिस्थितियों को खुद में सुधार करने का अच्छा मौका मिलेगा।

तीन बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई की टीम के लिए पिछला सत्र काफी बुरा रहा था। यह पहली बार था धोनी की अगुवाई वाली यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। टीम तालिका में सातवें पायदान पर थी लेकिन कुरेन ने यूएई में खेले गये टूर्नामेंट के 14 मैचों में 13 विकेट लेने के अलावा एक अर्धशतकीय पारी के साथ 186 रन बनाये थे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए वह गर्व करने वाला पल था। मुझे लगा कि मैं विभिन्न परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा सकता हूं। जब भी मुझे बल्लेबाजी या गेंदबाजी का मौका मिला मैंने अपने कौशल को परखने की कोशिश की। मेरे लिए टी20 विश्व कप की टीम में जगह पक्का करने का यह अच्छा मौका है। (भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :सैम कर्रनचेन्नई सुपर किंग्सIPL 2020आईपीएल 2021

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या