IPL 2021: एबी डिविलियर्स ने किया छक्कों की बरसात, 46 गेंद और 104 रन, 7 चौके उड़ाए, देखें वीडियो

IPL 2021: आरसीबी ने डेनियल सेम्स की जगह दुष्मंता चमीरा, केन रिचर्डसन की जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन और न्यूजीलैंड के फिन एलेन की जगह टिम डेविड को टीम में शामिल किया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 15, 2021 2:33 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी ने आस्ट्रेलिया के एडम जंपा की जगह श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा को टीम में शामिल किया है।आरसीबी अबुधाबी में 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी गार्टन 38 टी20 मैचों में खेले हैं जिसमें उन्होंने 44 विकेट चटकाये हैं।

IPL 2021: आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में खेला जाएगा। 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र में धमाका देखने को मिलेगा। वार्म अप मैच में कई बल्लेबाज कारनामा दिखा चुके हैं। 

विराट कोहली के साथी खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने गेंदबाजों की नींद उड़ा दी है। एबी डिविलियर्स ने प्रैक्टिस मैच में तहलका मचा दी। महज 46 बॉल में 104 रन की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल थे। 

यूएई पहुंचे एबी डिविलियर्स ने पहले 19 रन 19 बॉल में बनाए, इसके बाद गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए चरण के लिये आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जार्ज गार्टन को टीम में शामिल किया।

‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी गार्टन 38 टी20 मैचों में खेले हैं जिसमें उन्होंने 44 विकेट चटकाये हैं। बतौर बल्लेबाज गार्टन का टी20 में औसत 20.77 और स्ट्राइक रेट 124.66 है। आरसीबी ने विज्ञप्ति में कहा कि गार्टन का आईपीएल में यह पहला सत्र होगा। इस तरह आरसीबी ने अभी तक चार खिलाड़ी बदल दिये हैं। आरसीबी अबुधाबी में 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

टॅग्स :IPLरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरएबी डिविलियर्सविराट कोहलीVirat Kohli
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या