IPL 2021: 'आज मेरे दुख मेरी निराशा की कोई सीमा नहीं', आईपीएल का 14वां सीजन सस्पेंड होने के बाद छलका फैंस का दर्द

IPL 2021 Postponed After Several Players Test Positive For COVID-19: मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के ऋिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद आईपीएल को रोकने का फैसला लिया गया है।

By अमित कुमार | Published: May 04, 2021 1:58 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल इस सीजन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।राजीव शुक्ला के मुताबिक यह रद्द नहीं किया गया है, लेकिन अभी इससे जारी नहीं रखा जा सकता है।आईपीएल के सस्पेंड होने के खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस अपना दुख प्रकट कर रहे हैं।

IPL 2021 Postponed After Several Players Test Positive For COVID-19:आईपीएल 2021 पर बड़ा फैसला लेते हुए बीसीसीआई ने इसे सस्पेंड करने का ऐलान कर दिया है। सभी टीमों ने आधे सीजन तक का सफर तय कर लिया था। लेकिन इसी बीच कोरोना के चपेटे में कुछ खिलाड़ियों के आने से खलबली मच गई। चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर, दिल्ली और हैदरबाद के खिलाड़ी इसकी चपेटे में आ चुके हैं।  

जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले पाये जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया। लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है। हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं है। ’’ 

यह घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद की गई। इससे पहले सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी तथा कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों संदीप वारियर्स और वरुण चक्रवर्ती के परिणाम भी पॉजिटिव आये थे। इससे पहले संक्रमण बढ़ने के कारण दो आईपीएल मैचों को स्थगित कर दिया गया था। 

टॅग्स :आईपीएल 2021विराट कोहलीबीसीसीआईराजीव शुक्ला

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या