IPL 2021: चैंपियन के साथ ओरेंज कैप जीता, रुतुराज गायकवाड़ बोले-सोने पर सुहागा, जीतना बढ़िया अनुभव है...

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने टूर्नामेंट में 635 रन बनाये जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 633 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2021 01:28 PM2021-10-16T13:28:59+5:302021-10-16T13:31:04+5:30

IPL 2021 csk Ruturaj Gaikwad Won Orange Cap champion great experience to win ms dhoni ipl winner | IPL 2021: चैंपियन के साथ ओरेंज कैप जीता, रुतुराज गायकवाड़ बोले-सोने पर सुहागा, जीतना बढ़िया अनुभव है...

टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा बनाये रखा जिससे वापसी में मदद मिली।

googleNewsNext
Highlightsकेवल दो रन के अंतर से इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सर्वाधिक रन बनाकर ओरेंज कैप हासिल जीता।चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया।पहला साल शानदार रहा। गायकवाड़ एक अद्भुत खिलाड़ी हैं, और उनकी कोई कमजोरी नहीं है।

IPL 2021: केवल दो रन के अंतर से इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सर्वाधिक रन बनाकर ओरेंज कैप हासिल करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि टीम के चैंपियन बनने से उनकी इस उपलब्धि का महत्व बढ़ गया है।

गायकवाड़ ने टूर्नामेंट में 635 रन बनाये जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 633 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया। गायकवाड़ ने कहा, ‘‘इस प्रतियोगिता को जीतने से ओरेंज कैप का महत्व बढ़ गया। यह अहसास शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन पिछले साल के सीज़न के बाद यहां जीतना बढ़िया अनुभव है।’’ मोईन अली ने भी गायकवाड़ की प्रशंसा की और उन्हें शानदार बल्लेबाज करार दिया।

मोईन ने कहा, ‘‘मेरा पहला साल शानदार रहा। गायकवाड़ एक अद्भुत खिलाड़ी हैं, और उनकी कोई कमजोरी नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि यह बहुत ही अच्छी टीम है, और इसका हिस्सा बनना बहुत अच्छा है।’’ ड्वेन ब्रावो ने कहा कि पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा बनाये रखा जिससे वापसी में मदद मिली।

ब्रावो ने कहा, ‘‘टीम प्रबंधन का जिस तरीके से हमारी पूरी टीम पर भरोसा था वह शानदार था। हम पिछले सत्र के बाद वास्तव में निराश थे। हमारे कई खिलाड़ियों ने अलग-अलग चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया है। गायकवाड़ और डुप्लेसिस ने शानदार प्रदर्शन किया। ’’

मैच में दो विकेट लेने वाले दो बेहतरीन कैच लेने वाले रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘‘यह अद्भुत अहसास है। हमने इस खिताब के लिए कड़ी मेहनत की थी। वेंकटेश अय्यर के कैच ने पासा पलटा। मैं तब मोईन को देख रहा था और वह मुझे देख रहा था, इसलिए मुझे पता था कि मैं ही इस कैच को पकड़ने के लिए जा रहा हूं। ’’

रोबिन उथप्पा ने कहा कि वह चेन्नई की टीम से जुड़कर अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘टीम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। पिछले साल खराब सत्र के बाद हमारे लिये वापसी करना महत्वपूर्ण था। मैं सिर्फ टीम की सफलता में अपना योगदान देना चाहता था। हमें अच्छी शुरुआत मिली थी, उसे बस आगे बढ़ाने की जरूरत थी।’’

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये मजेदार टूर्नामेंट रहा। यह मेरा चौथा फाइनल था और मुझे खुशी है कि हम जीत गये। ओस थी लेकिन हमें बड़े मैचों में खेलने का अनुभव था। हमें सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी और हमने इसका फायदा उठाया।’’ 

Open in app