IPL 2021: बल्लेबाजी करना भूले महेंद्र सिंह धोनी, 27 गेंद में बनाए मात्र 18 रन, चौके और छक्का एक भी नहीं

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में सोमवार को पांच विकेट पर 136 रन पर रोक दिया।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 4, 2021 21:55 IST2021-10-04T21:54:08+5:302021-10-04T21:55:13+5:30

IPL 2021 Chennai Super Kings caption ms dhoni 27 balls 18 runs no four and six | IPL 2021: बल्लेबाजी करना भूले महेंद्र सिंह धोनी, 27 गेंद में बनाए मात्र 18 रन, चौके और छक्का एक भी नहीं

आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ चार रन दिये।

Highlightsअंबाती रायुडू ने 43 गेंद में 55 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके। 19वें ओवर में एनरिच नोर्किया को चौका और छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (18) का विकेट भी लिया।

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगता है कि बल्लेबाजी करना भूल गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 गेंद में 18 रन बना पाए, जिसमें कोई चौका और छक्का नहीं मार पाए। 

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में सोमवार को पांच विकेट पर 136 रन पर रोक दिया। अंबाती रायुडू ने 43 गेंद में 55 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके। उन्होंने पारी के 19वें ओवर में एनरिच नोर्किया को चौका और छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।

इस ओवर में चेन्नई ने 14 रन बनाये। तेज गेंदबाज आवेश खान ने हालांकि आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ चार रन दिये। उन्होंने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (18) का विकेट भी लिया। रायुडू ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये । दिल्ली के गेंदबाजों की शुरुआत खराब रही जब नोर्किया ने पहले ओवर में 16 रन दे दिये जिनमें से नौ रन लेग बाय के थे।

ऋषभ पंत विकेट के पीछे डाइव लगाकर भी गेंद नहीं रोक सके । चेन्नई को अब तक शानदार शुरूआत देने वाले सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी आज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे । गायकवाड़ को पगबाधा आउट दिया गया था लेकिन रिव्यू लेने के बाद फैसला बदला गया । डु प्लेसी ने आवेश को दो चौके लगाये।

चेन्नई ने पहले दो ओवर में 26 रन बना लिये थे । इसके बाद स्पिनर अक्षर पटेल ने डु प्लेसी को मिडविकेट पर श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाया । वहीं गायकवाड़ पांचवें ओवर में पूल शॉट खेलने के प्रयास में चूके और नोर्किया की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन को कैच दे बैठे।

पावरप्ले के छठे ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 28 रन था । दस ओवर में चेन्नई ने चार विकेट पर 69 रन बनाये लेकिन अक्षर ने मोईन अली और अश्विन ने सुरेश रैना की जगह खेल रहे रॉबिन उथप्पा को आउट किया।

Open in app