टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स, कोच रिकी पोंटिंग की चाहत, टूर्नामेंट के ‘दूसरे हॉफ’ में बेहतर क्रिकेट खेले टीम

By भाषा | Published: October 16, 2020 05:49 PM2020-10-16T17:49:32+5:302020-10-16T17:49:32+5:30

IPL 2020: ‘Want to play our best cricket in the back half of the tournament,’ says DC Head Coach Ricky Ponting | टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स, कोच रिकी पोंटिंग की चाहत, टूर्नामेंट के ‘दूसरे हॉफ’ में बेहतर क्रिकेट खेले टीम

टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स, कोच रिकी पोंटिंग की चाहत, टूर्नामेंट के ‘दूसरे हॉफ’ में बेहतर क्रिकेट खेले टीम

googleNewsNext

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के ‘दूसरे हॉफ’ में खेलना ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात की पिचें धीमी होती जायेंगी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले बुधवार को मिली जीत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 160 रन के करीब का स्कोर भी अच्छा साबित होगा।

दिल्ली कैपिटल्स 12 अंक के साथ प्ले ऑफ स्थान में पहुंचने के करीब है और अगले छह मैचों में दो जीत से टीम टूर्नामेंट के अंतिम हफ्ते के लिये स्थान पक्का कर लेगी। पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैं एक चीज खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के शुरू से कह रहा हूं कि मैं चाहता हूं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू वाले हिस्से में नहीं बल्कि पीछे वाले हॉफ में खेलें।’’

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले टीम के दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर यह बात कही। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, पिचें धीमी होना शुरू कर देंगी। वह सही थे। उन्होंने कहा, ‘‘पिचें धीमी होना शुरू हो गयी हैं, मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स के मैच से भी साबित हो गया क्योंकि वह 160 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पायी।’’

Open in app