IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने युवराज समेत 12 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर, 18 खिलाड़ियों को किया रिटेन

आईपीएल के अगले सीजन से पहले मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

By सुमित राय | Published: November 15, 2019 5:55 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई इंडियंस ने अपने 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।मुंबई ने 18 खिलाड़ियों को टीम के साथ बनाए रखने का फैसला किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी से पहले मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। जबकि टीम ने अगले सीजन के लिए 18 खिलाड़ियों को टीम के साथ बनाए रखने का फैसला किया है।

नीलामी से पहले मुंबई की टीम ने ट्रेड के तहत ट्रेंट बोल्ट, स्टेफाने रदरफोर्ड और धवन कुलकर्णी को टीम में शामिल किया, जबकि मयंक मार्कंडेय को दिल्ली और सिद्धेश लाड को कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रेड में सौंप दिया।

मुंबई की टीम ने छह इंटरनेशनल और 4 भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिससे मुंबई के पास पांच घरेलू और दो विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट खाली हो गया है।

मुंबई से रिलीज किए गए खिलाड़ी : एविन लुईस, एडम मिल्ने, जेसन बेहरनड्रॉफ, बेन कटिंग, युवराज सिंह, मयंक मार्कंडेय, बरिंदर सरण, रासिक सलाम डार, पंकज जयसवाल, सिद्धेश लाड और अल्जारी जोसेफ।

रीटेन किए गए खिलाड़ी : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, स्टेफाने रदरफोर्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लाघेन और ट्रेंट बोल्ट।

टॅग्स :मुंबई इंडियंसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रोहित शर्मायुवराज सिंहमयंक मार्कंडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या