IPL 2020, SRH vs RR: राहुल तेवतिया-रियान पराग ने हैदराबाद से छीना मैच, 5 विकेट से राजस्थान की जीत

आईपीएल का लगभग आधा सीजन बीत चुका है। ऐसे में अब प्वाइंट्स टेबल में नीचे पर रहने वाली टीमों के लिए हर हाल में जरूरी बन गई है...

By अमित कुमार | Published: October 11, 2020 2:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान-हैदराबाद के बीच खेला गया सीजन का 26वां मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने बनाए 158 रन।राजस्थान ने दर्ज की 5 विकेट से जीत।

इंडियन प्रीमियर लीग में 11 अक्टूबर को पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 158 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19.5 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।

मनीष पांडे का अर्धशतक, हैदराबाद ने बनाए 158 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। जॉनी बेयरस्टो, कार्तिक त्यागी की गेंद पर हवा में शॉट खेल बैठे। संजू सैमसन ने शानदार कैच लपक उन्हें 16 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद वॉर्नर और मनीष पांडे के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई। जोफ्रा आर्चर ने 48 के स्कोर पर वॉर्नर को आउट कर राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई। 

इसके बाद मनीष पांडे ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। धीमी पिच होने के कारण यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। ऐसे में पांडे की यह पारी काफी उपयोगी हो सकती है। पांडे को जयदेव उनादकट ने राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट कराया। मनीष पांडे ने 44 गेंदों में 54 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट को 1-1 सफलता हाथ लगी।

राजस्थान की खराब शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान को सलामी बल्लेबाज बेन स्टोक्स (5) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (5) और जोस बटलर (16) भी जल्द चलते बने। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 5 विकेट 78 रन तक गंवा दिए थे। इसके बाद रियान पराग ने राहुल तेवतिया के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर राजस्थान की मैच में वापसी करा दी।

राहुल तेवतिया-रियान पराग के बीच अटूट साझेदारी, राजस्थान ने जीता मैच

दोनों बल्लेबाजों के बीच 85 रन की अटूट साझेदारी हुई और 1 गेंद शेष रहते राजस्थान ने मैच अपने नाम कर लिया। तेवतिया ने 28 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 45, जबकि पराग ने 26 बॉल में 42 रन की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद और राशिद खान को 2-2 विकेट हाथ लगे।

टॅग्स :स्टीव स्मिथडेविड वॉर्नरसंजू सैमसनमनीष पाण्डेयराशिद खानराजस्थान रॉयल्ससनराइजर्स हैदराबादIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या