IPL 2020, RCB vs SRH, Playing XI: आरसीबी के खेमे में नवदीप सैनी की वापसी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 31, 2020 7:10 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी-हैदराबाद के बीच सीजन का 52वां मैच।हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी।प्लेऑफ की दहलीज पर आरसीबी।

IPL 2020, RCB vs SRH, Playing XI: आईपीएल 2020 के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है। बैंगलोर की टीम ने दो बदलाव करते हुए शिवम दुबे और डेल स्टेन की जगह नवदीप सैनी और इसुरू उडाना को टीम में जगह दी है।

हैदराबाद के लिए सिर्फ जीत ही विकल्प

लगातार दो हार से आहत आरसीबी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी, लेकिन विराट कोहली की टीम के लिए यह काम आसान नहीं होगा क्योंकि सनराइजर्स की टीम भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत से उत्साह से ओतप्रोत है।

यहां देखें टॉस

अभी केवल चेन्नई सुपर किंग्स ही एकमात्र ऐसी टीम है, जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है, लेकिन उसने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करके उसके समीकरण भी बिगाड़ दिए। चेन्नई को छोड़कर बाकी छह टीमें दौड़ में बनी हुई हैं। इनमें आरसीबी और सनराइजर्स भी शामिल है। चेन्नई और मुंबई से पिछले दो मैच गंवाने के बावजूद अंकतालिका में आरसीबी अभी सनराइजर्स से बेहतर स्थिति में है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, शहजाद नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नरविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या