IPL 2020, Match 2: Delhi Capitals vs Kings XI Punjab: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला गया, जिसमें दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन जुटाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने भी 8 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में पंजाब ने महज 2 रन हासिल किए, जिसके जवाब में दिल्ली ने आसान जीत दर्ज कर ली।
दिल्ली कैपिटल्स की बेहद खराब शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। इस टीम को शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। धवन 2 गेंदों में बगैर खाता खोले रन आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ओवर में पृथ्वी शॉ (5) और शिमरॉन हेटमायर (7) को आउट कर दिल्ली को संकट में डाल दिया। आलम ये रहा कि कैपिटल्स ने 13 ओवर में ही अपना तीसरा विकेट गंवा दिया।
श्रेयस अय्यर-ऋषभ पंत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
यहां से कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन पंत (31) के आउट होते ही अय्यर (39) भी चलते बने और दिल्ली फिर से संकट में आ गई।
मार्कस स्टोइनिस ने ठोका 20 गेंदों में अर्धशतक, पंजाब को 158 रन का टारगेट
इनके बाद मार्कस स्टोइनिस ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों में अर्धशतक ठोककर दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। स्टोइनिस ने 21 गेंदों में 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद शमी को सर्वाधिक 3 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा शेल्डन कॉट्रेल ने 2, जबकि रवि बिश्नोई को 1 सफलता मिली।
राहुल-मयंक ने पंजाब को दिलाई ठीक-ठाक शुरुआत, अश्विन ने पहले ही ओवर में पासा पलटा
टारगेट का पीछा करते हुए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 30 रन जुटाए। राहुल 19 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट झटककर पंजाब को परेशानी में डाल दिया। इसके साथ पंजाब का ऊपरी क्रम लड़खड़ा गया। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 5 विकेट महज 55 रन पर गंवा दिए थे।
यहां से मयंक अग्रवाल ने कृष्णप्पा गौतम के साथ 46 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला लेकिन, तब तक पंजाब की रफ्तार काफी धीमी पड़ चुकी थी। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने खूंटा जमाए रखा। उन्होंने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाए। मयंक ने 60 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 89 रन ठोके, लेकिन स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मैच को सुपर ओवर में ला दिया। दिल्ली की ओर से अश्विन, रबाडा और स्टोइनिस ने 2-2 विकेट झटके, जबकि मोहित शर्मा और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता हाथ लगी।
प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली कैपिटल्स:पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एनरिच नॉर्त्जे, कगीसो रबाडा।
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन, कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कॉट्रेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई।