IPL 2020, KKR vs RR, Match Preview & Dream11: प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने उतरेगी राजस्थान, जानिए संभावित एकादश

IPL 2020, KKR vs RR, Match Preview & Dream11: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस सीजन का 54वां मैच खेला जाना है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 01, 2020 2:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोलकाता-राजस्थान के बीच सीजन का 54वां मैच।प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने उतरेगी राजस्थान।अब तक 13 में से 6 मैच जीत चुकी राजस्थान।

इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ की दौड़ ‘अगर मगर’ के फेर में फंसी होने के बीच राजस्थान रॉयल्स जीत की लय को कायम रखते हुए रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। 

आखिरी लीग मैच जीतने के साथ 2008 की चैम्पियन रॉयल्स को दूसरे नतीजे भी अपने पक्ष में रहने की प्रार्थना करनी होगी। उसके लिये किंग्स इलेवन पंजाब का आखिरी मैच हारना और सनराइजर्स हैदराबाद का दो में से एक मैच हारना जरूरी होगा। ऐसे में रनरेट के आधार पर रॉयल्स प्लेआफ में जगह बना लेंगे। 

इससे पहले हालांकि उसे केकेआर को हराना होगा। जीत का अंतर जितना अधिक होगा, स्टीव स्मिथ की टीम उतने ही फायदे में रहेगी। रॉयल्स के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स फॉर्म में लौट आये हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को दो विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी बनाया।

विश्व कप 2019 के नायक का समय पर लय में लौटना रॉयल्स के लिये शुभ संकेत है। संजू सैमसन भी शुरुआती मैचों वाले प्रवाह में दिख रहे हैं। कप्तान स्मिथ हालात के अनुरूप खेलने का फन जानते हैं और पिछले मैच में रॉबिन उथप्पा का अनुभव भी काम आया। 

विरोधी टीम जोस बटलर और राहुल तेवतिया को भी हल्के में नहीं ले सकती। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है जिन्होंने पिछले मैच में क्रिस गेल को 99 के स्कोर पर बोल्ड किया था। दूसरी ओर केकेआर के लिये प्लेआफ की राह सबसे कठिन है चूंकि उसका रनरेट सभी टीमों से खराब है।

अगर वे रॉयल्स को हरा देते हैं और कोई और टीम 14 अंक तक नहीं पहुंच पाती तो ही वे क्वालीफाई करेंगे। लेकिन यह असंभव लग रहा है। इसके बावजूद शुभमन गिल, नीतिश राणा, इयोन मोर्गन जैसे बल्लेबाज और वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी जैसे गेंदबाज अच्छी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश में होंगे।

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: Probable Playing 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी / रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल / लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती और पैट कमिंस।

राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, राहुल तेवतिया, वरुण आरोन / जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल।

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: My Dream11 Team

विकेटकीपर: जोस बटलर, दिनेश कार्तिक

बल्लेबाज: शुभमन गिल, इयोन मोर्गन, रॉबिन उथप्पा

ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स, सुनील नरेन

गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, श्रेयस गोपाल

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाइट राइडर्सराजस्थान रॉयल्सइयोन मोर्गनस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या