Highlightsइंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज आईपीएल 2020 से तीन दिन पहले खत्म होगीकेकेआर के सीईओ ने कहा कि इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले मैच से ही उपलब्ध रह सकते हैं
कोलकाता: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले सीमित ओवरों की सीरीज में व्यस्त रहने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस टी20 लीग के पहले मैच के शुरुआती मैचों के लिये ही उपलब्ध रह सकते हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज आईपीएल की शुरुआत से तीन दिन पहले समाप्त होगी। मैसूर की यह टिप्पणी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला के गुरुवार को दी गयी प्रतिक्रिया के बाद आयी है जिसमें उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को संयुक्त अरब अमीरात में छह दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन पर रहने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि वे ब्रिटेन से जैव सुरक्षित वातावरण से वहां पहुंचेंगे।
केकेआर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ी शामिल
मैसूर ने कहा, ‘‘स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह सकते। आईपीएल अपनी तरफ से सब कुछ कर रहा है ताकि एक प्रक्रिया के तहत ये खिलाड़ी खेलने के लिये उपलब्ध रहें। केकेआर को पूरी उम्मीद है।’’
केकेआर की टीम में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स भी हैं जिन्हें उसने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके अलावा उसकी टीम में इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन और हैरी ग्रूने शामिल हैं।