IPL 2020, KXIP vs SRH: संदीप शर्मा बने आईपीएल में 100 विकेट झटकने वाले छठे भारतीय

पंजाब के खिलाफ हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा ने 2 विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने एक खास मुकाम हासिल कर लिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 24, 2020 11:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब-हैदराबाद के बीच सीजन का 43वां मैच।संदीप शर्मा बने 100 विकेट लेने वाले छठे भारतीय।

IPL 2020, KXIP vs SRH: आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सीजन का 43वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के कप्तान डेविड वॉर्नर के फैसले को सनराइजर्स के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। पंजाब के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। पंजाब के लिए कप्तान के एल राहुल (27), मनदीप सिंह (17) और क्रिस गेल (20) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन ठोस पारियां नहीं खेल सके।

पंजाब को एक भी बड़ी साझेदारी नहीं मिल पाई। गेल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे और उन्हें सनराइजर्स के गेंदबाजों ने आफ स्टम्प के बाहर गेंद डालकर खुलकर खेलने की नहीं दिया। आखिर में झल्लाकर गेल ने वेस्टइंडीज के अपने साथी खिलाड़ी जेसन होल्डर की गेंद पर खराब शॉट खेला और लांग आफ में वॉर्नर ने शानदार कैच लपका। होल्डर ने 27 रन देकर और राशिद ने 14 रन देकर दो दो विकेट लिये। वहीं संदीप शर्मा ने 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

राशिद ने 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल को बोल्ड करके पंजाब को करारा झटका दिया। इस समय स्कोर तीन विकेट पर 66 रन था। ग्लेन मैक्सचवेल (12) का खराब फार्म जारी रहा और वह संदीप की गेंद पर लांग आन में वार्नर को कैच देकर लौटे। दीपक हुड्डा को राशिद ने चकमा दिया और आगे निकलकर खेलने के प्रयास में वह बेयरस्टॉ की स्टम्पिंग का शिकार हो गए। सनराइजर्स के गेंदबाजों ने इस कदर दबाव बनाया था कि 11 ओवर तक पंजाब की पारी में कोई चौका छक्का नहीं लगा। निकोलस पूरन ने 19वें ओवर में इस दबाव को तोड़ा जो 28 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इस मैच के दौरान संदीप शर्मा ने 2 विकेट झटके और वह आईपीएल इतिहास में 100 शिकार करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेन वाले भारतीय

136 - भुवनेश्वर कुमार119- उमेश यादव106- आशीष नेहरा105- विनय कुमार102- जहीर खान101- संदीप शर्मा

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स इलेवन पंजाबसनराइजर्स हैदराबादकेएल राहुलडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या