डेविड वॉर्नर ने रच डाला IPL इतिहास, सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को डियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 18, 2020 07:27 PM2020-10-18T19:27:56+5:302020-10-18T21:05:57+5:30

IPL 2020, Hyderabad vs Kolkata: 5000 runs in IPL, Fastest to achieve this feat | डेविड वॉर्नर ने रच डाला IPL इतिहास, सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

डेविड वॉर्नर आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

googleNewsNext
Highlightsसुपर ओवर में केकेआर ने जीता मुकाबला।डेविड वॉर्नर के आईपीएल में 5 हजार रन पूरे।सबसे तेज 5 हजार आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने वॉर्नर।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2020 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वॉर्नर सबसे तेज 5 हजार आईपीएल रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

डेविड वॉर्नर ने 135 मैचों में 5 हजार रन पूरे किए। कोहली ने 157 पारी खेलने के बाद टूर्नामेंट में 5 हजार का आंकड़ा पारी किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने 173 पारी के बाद यह मुकाम हासिल किया था। वॉर्नर आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अब तक 186 मैचों में सबसे ज्यादा 5759 रन बनाए हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

5759 विराट कोहली (186 मैच)
5368 सुरेश रैना (193 मैच)
5158 रोहित शर्मा (197 मैच)
5037 डेविड वॉर्नर (135 मैच)
4938 शिखर धवन (168 मैच)

डेविड वॉर्नर की मेहनत पर फिरा पानी

आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 35वां मैच खेला गया। ये मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां कोलकाता ने जीत दर्ज की। इसी के साथ हैदराबाद ने इस सीजन छठा मैच गंवा दिया।  

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद भी निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया।

सुपर ओवर में केकेआर ने जीता मुकाबला 

सुपर ओवर में लॉकी फर्ग्युसन ने धारदार गेंदबाजी की और हैदराबाद तीन गेंदों में 2 विकेट गंवाकर महज 2 रन बना सका। ये टारगेट केकेआर के लिए बेहद आसान था और उसने 4 गेंदों में जीत दर्ज कर ली।

Open in app