IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने जिम्बाब्वे के इस पूर्व क्रिकेटर को बनाया अपना सहायक कोच, इंग्लैंड को भी दे चुका है कोचिंग

Kings XI Punjab: आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड के कोच रह चुके इंग्लैंड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 8, 2020 15:12 IST2020-03-08T15:12:43+5:302020-03-08T15:12:43+5:30

IPL 2020: Former Zimbabwe player Andy Flower appointed assistant coach of Kings XI Punjab | IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने जिम्बाब्वे के इस पूर्व क्रिकेटर को बनाया अपना सहायक कोच, इंग्लैंड को भी दे चुका है कोचिंग

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 के लिए केएल राहुल को बनाया है कप्तान (File photo)

Highlightsकिंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 के लिए केएल राहुल को बनाया अपना कप्तानपंजाब ने आगामी सीजन के लिए जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर को बनाया सहायक कोच

जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी और इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच एंडी फ्लावर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। 

वह सुनील जोशी की जगह लेंगे, जिन्हें हाल ही में भारतीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

फ्लावर ने कहा, 'किंग्स इलेवन का कोच बनकर हूं उत्साहित'

फ्लावर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'मैं किंग्स इलेवन पंजाब के सहायक कोच के तौर पर जुड़कर सच में उत्साहित हूं और आईपीएल के इस सीजन में अनिल कुंबले के साथ काम करूंगा। टीम अच्छी दिख रही है और हमारे पास एक शानदार लाइन अप और एक बेहतरीन सपोर्ट स्टाफ है और मैं दुनिया को ये दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि शेर क्या कर सकते हैं।'

भारतीय टीम और आईपीएल के साथ पहले ही काम कर चुके एड्रियन ली रॉक्स पंजाब के ट्रेनर होंगे जबकि एंड्रयू लीपस टीम के फिजियो होंगे, अभिजीत कर और नरेश कुमार उनके सहायक होंगे।

पंजाब ने पिछले सीजन में अनिल कुंबले को अपना कोच नियुक्त किया था और उन्होंने इस सीजन के लिए केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होगा, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें भिड़ेंगी। किंग्स इलेवन अपना पहला मैच 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।  

वहीं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने वालेपूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर टीम के बैटिंग कोच होंगे। 

Open in app