IPL 2020: जानिए इन 5 तारीखों में से किस दिन शुरू हो सकता है सीजन-13, दो ग्रुपों में बांटी जा सकती हैं टीमें!

IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक टाल दिए गए आईपीएल सीजन-13 के आयोजन के लिए पांच तारीखों पर चर्चा की गई है,

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 15, 2020 4:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2020 को कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक टाल दिया गया हैआईपीएल 2009 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में 37 दिनों में किया गया था

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है और इससे खेल जगत भी अछूता नहीं है। इस घातक वायरस की वजह से कई खेल प्रतियोगिताएं या तो रद्द हुई हैं या स्थगित हो रही हैं। 

बीसीसीआई ने अभी कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक टाल दिया है, जिसे पहले 29 मार्च से शुरू होना था। बीसीसीआई ने कहा कि वह स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है और स्थिति सुधरने पर ही इस लीग का आयोजन होगा, क्योंकि खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा ही उसकी पहली प्राथमिकता है। 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और आईपीएल चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने शनिवार को आठों टीमों की फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में आईपीएल 2020 की शुरुआत के लिए कई तारीखों की भी चर्चा हुई।  

इन पांच तारीखों से शुरू हो सकता है आईपीएल 2020?

इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में आईपीएल 2020 की शुरुआत के लिए जिन पांच तारीखों पर चर्चा हुई, उनमें 15 अप्रैल, 21 अप्रैल, 25 अप्रैल, 1 मई और 5 मई शामिल हैं, जिन पर निकट भविष्य में स्थिति सुधरने पर आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत हो सकती है।

हालांकि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने ये स्पष्ट कर दिया है कि अगर आईपीएल का आयोजन 25 अप्रैल के बाद होता है तो एक बड़ा टूर्नामेंट होने की वजह से इसके सभी मैचों का आयोजन शायद संभव नहीं होगा, क्योंकि इसमें आठ टीमें एकदूसरे से दो-दो बार भिड़ती हैं।

 "एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, जब अतीत में 2009 में आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था, तो ये 37 दिनों में हुआ था। तो अगर हम 25 अप्रैल से शुरू करें और इसे मई अंत तक आयोजित करें, तो हम इसे कर सकते हैं। लेकिन अगर ये इससे भी देर से शुरू होता है तो फिर इसे आयोजित करना मुश्किल होगा।   

इस अधिकारी ने कहा, 'एक और विकल्प होम-अवे कार्यक्रम के बजाय टीमों को एकदूसरे से एक बार खेलना है। एक और विकल्प दो ग्रुप बनाना है। लेकिन इसे दो ग्रुपों में बांटने की योजना को समर्थन नहीं मिला क्योंकि इससे कई महत्वपूर्ण मुकाबलों का मौका खत्म हो जाएगा।'

कोरोना के खतरे को देखते हुए कई महत्वपूर्ण सीरीज रद्द या स्थगित की जा चुकी हैं, जिनमें भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज, इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी20 सीरीज शामिल हैं।

टॅग्स :आईपीएल 2020कोरोना वायरसबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या