IPL 2020, DC vs RR, Playing XI: तुषार देशपांडे करेंगे डेब्यू, राजस्थान की टीम में नहीं कोई बदलाव

IPL 2020, DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 30वां मैच खेला जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 14, 2020 7:07 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली-राजस्थान के बीच सीजन का 30वां मैच।दिल्ली ने 7 में से जीते 5 मुकाबले।दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी।

IPL 2020, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, Playing XI:  आईपीएल 2020 में सीजन का 30वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन खेला जा रहा है, जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। 

तुषार देशपांडे करेंगे डेब्यू

दिल्ली की टीम में हर्षल पटेल की जगह तुषार देशपांडे को अंतिम 11 में शामिल किया गया है, जबकि राजस्थान ने कोई बदलाव नहीं किया है। अब तक ये दोनों टीमें कुल 21 बार आमने-सामने रही हैं, जिसमें दिल्ली ने 10, जबकि राजस्थान ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

दिल्ली ने पिछले सप्ताह रॉयल्स को 46 रन से हराया था। स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली रॉयल्स की टीम उससे सबक लेकर इस मैच में कड़ी चुनौती पेश करेगी। जब दोनों टीमें पिछली बार एक दूसरे से भिड़ी थी तो रॉयल्स की टीम में स्टोक्स नहीं थे।

इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर भले ही पहले मैच में अपना जलवा नहीं दिखा सका लेकिन उनकी उपस्थिति में यह पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज करके चार मैच के हार के क्रम को तोड़ने में सफल रही है। 

यहां देखें टॉस

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।

दिल्ली कैपिटल: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे।

राजस्थान रॉयल्स की टीम शीर्ष क्रम की नाकामी से उबरकर बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछली हार का बदला चुकता करने की कोशिश करेगी। बेन स्टोक्स की वापसी से टीम मजबूत बनी है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्सश्रेयस अय्यरस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या