IPL 2020, DC vs MI, Match Preview & Dream11: प्लेऑफ में पहुंच चुकी मुंबई, दिल्ली का बिगड़ सकता है समीकरण

IPL 2020, DC vs MI, Match Preview & Dream11: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच इस सीजन का 51वां मैच खेला जाना है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 31, 2020 06:25 AM2020-10-31T06:25:03+5:302020-10-31T06:25:03+5:30

IPL 2020, Delhi Capitals vs Mumbai Indians, Match Preview & Dream11: | IPL 2020, DC vs MI, Match Preview & Dream11: प्लेऑफ में पहुंच चुकी मुंबई, दिल्ली का बिगड़ सकता है समीकरण

IPL 2020, DC vs MI, Match Preview & Dream11:

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली कैपिटल्स-मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का 51वां मैच।लगातार तीन मैच हार चुकी दिल्ली।प्लेऑफ में जगह बना चुकी मुंबई इंडियंस।

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स प्लेऑफ में जगह सुरक्षित कर चुका है लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतेगा और जीत दर्ज करके शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स की गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर छह विकेट की जीत से मुंबई की प्लेऑफ में जगह भी पक्की हो गयी। मौजूदा चैंपियन के अभी 16 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी अच्छा है। उसका शीर्ष दो में बने रहना लगभग तय है।

किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीन हार के बाद दिल्ली की आंख खुल गयी होगी कि टूर्नामेंट में किसी भी स्तर पर ढिलायी बरतना महंगा पड़ सकता है। उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिये एक जीत की जरूरत है। उसके लिये आखिरी दो मैच आसान नहीं होने वाले हैं क्योंकि उसका सामना टूर्नामेंट की चोटी की दो टीमों मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से होगा।

अगर दिल्ली अपने आखिरी दोनों मैच गंवा देता है तो वह बाहर भी हो सकता है। कागजों पर मुंबई की टीम अधिक मजबूत नजर आती है। प्लेऑफ में जगह पक्की होने के बाद अब उसकी टीम बिना किसी दबाव के खेलेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाये और उनका इस मैच से भी बाहर रहने की संभावना है। इस बारे में हालांकि मुंबई इंडियन्स के टीम प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी है।

मुंबई ने पिछले मैच में आरसीबी को पांच विकेट से हराया और वह दिल्ली के लिये मुश्किलें पैदा कर सकता है। मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी तरफ से पूरा योगदान दे रहे हैं और उनके अपने अंतिम एकादश में बदलाव करने की संभावना नहीं है। इसके विपरीत पिछले कुछ मैचों में दिल्ली के बल्लेबाजों का प्रदर्शन टीम के अनुकूल नहीं रहा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में उसके बल्लेबाज दबाव में दिखे और 220 रन के लक्ष्य के सामने 131 रन पर आउट हो गये। कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन बाकी गेंदबाजों से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है।

Delhi Capitals vs Mumbai Indians: Probable Playing 11

दिल्ली कैपिटल्स: अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, तुषार देशपांडे।

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल महर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

Delhi Capitals vs Mumbai Indians: My Dream11 Team

विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक

बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, अक्षर पटेल

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, आर अश्विन

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app