अपने छठे IPL शतक से चूके विराट कोहली, आरसीबी के लिए बनाए 6000 रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के 25वे मैच में 20 ओवरों में 4 ओवरों 169 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 10, 2020 9:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई-आरसीबी के बीच सीजन का 25वां मैच।आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 169 रन।विराट कोहली ने खेली नाबाद 90 रनों की पारी।

IPL 2020, CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 90 रन की बदौलत शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 169 रन बनाए। उसके लिए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने 33 रन और शिवम दुबे ने नाबाद 22 रन बनाए।

छठे आईपीएल शतक से चूके विराट कोहली

विराट कोहली ने इस पारी में 4 छक्के और 4 चौके जड़े। यानी उन्होंने कुल 40 रन सिर्फ बाउंड्री से ही बनाए। कोहली अगर 10 रन और बना लेते, तो ये आईपीएल करियर में उनका छठा शतक होता।

आरसीबी के लिए बनाए 6000 रन

विराट कोहली ने आरसीबी के लिए आईपीएल में अब तक कुल 183 मैचों में 5,635 रन बनाए हैं तो वहीं इस टीम के लिए उन्होंने चैंपियंस लीग टी20 में 15 मैचों में 424 रन बना चुके हैं। आइपीएल और चैंपियंस लीग टी20 के को मिलाकर उनके कुल 6059 रन हो गए हैं। 

कोहली-पड्डिकल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी को आरोन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पड्डिकल के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन जुटाए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अपने दूसरे ओवर में देवदत्त पड्डिकल (33) और एबी डिविलियर्स (0) का विकेट चटकाकर आरसीबी को परेशानी में डाल दिया।

आरसीबी ने अपने 4 विकेट 93 रन पर गंवा दिए थे। यहां से विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 14 बॉल में 22 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर को 2, जबकि दीपक चाहर और सैम कर्रन को 1-1 सफलता हाथ लगी।

बैंगलोर ने 2, जबकि चेन्नई ने किया 1 बदलाव

बैंगलोर ने अंतिम एकादश में दो बदलाव करते हुए मोइन अली की जगह क्रिस मॉरिस और गुरकीरत सिंह मान को मोहम्मद सिराज की जगह शामिल किया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने केदार जाधव की जगह एन जगदीशन को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या