IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए खुशखबरी, अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिता की बीमारी की वजह से अब तक आईपीएल 13 का एक भी मैच नहीं खेल सके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 03, 2020 4:55 PM

Open in App
ठळक मुद्देअगले हफ्ते से राजस्थान की ओर से खेलते दिखेंगे बेन स्टोक्स। बेन स्टोक्स रविवार को पहुंचेंगे यूएई।छह दिनों तक पृथकवास पर रहने के बाद टीम से जुड़ेंगे।

राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। विश्व के शीर्ष हरफनमौला बेन स्टोक्स रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए यूएई पहुंचेंगे और छह दिनों तक पृथकवास पर रहने के बाद अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे।

पिता की बीमारी की वजह से नहीं खेल सके शुरुआती मैच

स्टोक्स बीमार पिता की देखभाल के न्यूजीलैंड में थे जिस कारण वह टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में नहीं खेल सके थे। इस 29 साल के खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की श्रृंखला को बीच में छोड़ दिया था। वह कैंसर से ग्रसित पिता की देखभाल के लिए क्राइस्टचर्च चले गये थे।

राजस्थान रॉयल्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘‘हां स्टोक्स टीम से जुड़ेगे। वह रविवार को यूएई पहुंच रहे है और पृथकवास पूरा करने के बाद टीम के खिलाड़ियों से मिलेंगे।’’

खुद फ्रेंचाइजी ने तस्वीर शेयर करके दी जानकारी

फ्रेंचाइजी ने स्टोक्स की तस्वीर साझा की जिसमें वह यूएई के लिए निकल गए है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ तस्वीर साझा कर के लिखा ‘अलविदा कहना कभी आसान नहीं रहता है।’’

राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा

स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इंग्लैंड को 2019 में एकदिवसीय विश्व कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी को 67 टेस्ट, 95 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय का अनुभव है।

34 आईपीएल मैच खेल चुके बेन स्टोक्स 

बेन स्टोक्स ने 67 टेस्ट मैचों में 10 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4428 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 258 रहा है। 95 वनडे में ये खिलाड़ी 3 सेंचुरी और 20 फिफ्टी की मदद से 2682 रन बना चुका है। वहीं 26 टी20 में स्टोक्स ने 305 रन बनाए हैं। स्टोक्स ने टेस्ट में 158, वनडे में 70, जबकि टी20 में 14 शिकार किए हैं। स्टोक्स 34 आईपीएल मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 635 रन बनाने के अलावा 26 शिकार भी कर चुके हैं।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)बेन स्टोक्सराजस्थान रॉयल्सइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या