आरसीबी की जीत में विराट कोहली का कमाल, रैना को पीछे छोड़ रचा टी20 क्रिकेट में नया इतिहास

Virat Kohli: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आरसीबी की 8 विकेट से जीत में विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ते हुए सुरेश रैना को पीछे छोड़ रचा टी20 क्रिकेट में रच दिया नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 14, 2019 12:28 PM

Open in App

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शनिवार को लगातार छह हार के क्रम से उबरते हुए आईपीएल 2019 में अपनी पहली जीत दर्ज की। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली आरसीबी की 8 विकेट से जीत में कप्तान विराट कोहली ने एक नया इतिहास रच दिया। 

आरसीबी की जीत में 53 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेलने वाले इस मैच के दौरान विराट कोहली बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

कोहली बने भारत के लिए टी20 में सबसे कामयाब बल्लेबाज

अब टी20 क्रिकेट में कोहली के नाम 245 पारियों में 41.22 के औसत से 8175 रन दर्ज है, जिनमें चार शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं। अपने कुल टी20 रन में से कोहली ने 2263 रन 62 टी20 इंटरनेशल में 50 से ज्यादा की औसत और 20 अर्धशतकों के साथ बनाए हैं। बाकी के 5218 रन कोहली ने 38.62 के औसत से 4 शतकों औऱ 36 अर्धशतकों के साथ 162 आईपीएल पारियों में बनाए हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गेल के नाम

कोहली के बाद भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वालों में सुरेश रैना का नाम है, जिन्होंने 293 पारियों में 8145 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर टी20 क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अब तक 370 पारियों में 12640 रन नबाए हैं। 

कोहली इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। गेल के बाद इस लिस्ट में ब्रैंडन मैकलम (9922 रन), कीरोन पोलार्ड (9216 रन), शोएब मलिक (8701 रन), और डेविड वॉर्नर (8460 रन) का नंबर है। भारतीय बल्लेबाजों में कोहली और रैना के बाद रोहित शर्मा का नंबर है, जिन्होंने 292 पारियों में 7960 टी20 रन बनाए हैं।

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल-12640ब्रैंडन मैकलम-9922कीरोन पोलार्ड-9216 शोएब मलिक-8701डेविड वॉर्नर-8460विराट कोहली-8175सुरेश रैना-8145 रोहित शर्मा-7960

इसी मैच के दौरान क्रिस गेल ने 99 रन की पारी खेलते हुए टी20 क्रिकेट में 100 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज और आईपीएल में 99 के स्कोर पर नाबाद रहने वाले रैना के बाद दूसरे बल्लेबाज है। 

टॅग्स :विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसुरेश रैनाक्रिस गेलआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या