IPL 2019: अपने डेब्यू में 'फ्लॉप' रहा 8.4 करोड़ रुपये में बिका ये स्पिनर, पहले ही ओवर में लुटाए 25 रन

Varun Chakravarthy: किंग्स इलेवन पंजाब ने जिस रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था, अपने आईपीएल डेब्यू में फ्लॉप रहे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 28, 2019 03:12 PM2019-03-28T15:12:01+5:302019-03-28T15:12:01+5:30

IPL 2019: Varun Chakravarthy concedes 25 runs in his first over in IPL debut against Kolkata Knight Riders | IPL 2019: अपने डेब्यू में 'फ्लॉप' रहा 8.4 करोड़ रुपये में बिका ये स्पिनर, पहले ही ओवर में लुटाए 25 रन

वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल डेब्यू में पहले ओवर में लुटाए 25 रन

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल डेब्यू करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने लुटाए पहले ओवर में 25 रनपंजाब ने आईपीएल नीलामी में वरुण चक्रवर्ती को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा थावरुण चक्रवर्ती को सात अलग तरह की गेंदें फेंकने वाले मिस्ट्री स्पिनर के रूप में जाना जाता है

रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अपना आईपीएल डेब्यू कतई यादगार नहीं रहा और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 25 रन लुटा दिए। वरुण को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके बेस प्राइस से 42 गुना ऊंची कीमत में 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

लेकिन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सात अलग तरह की गेंदें फेंकने वाले इस स्पिनर का आईपीएल में डेब्यू भयावह रहा और सुनील नरेन ने उनके पहले ही ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़ दिया, जिससे उनके इस ओवर में 25 रन बन गए। 

आईपीएल में अपने पहले ओवर में वरुण ने लुटाए 25 रन

इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती आईपीएल इतिहास में अपने डेब्यू में सबसे महंगा पहला ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए। उनसे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड 2008 में अपने पहली ही आईपीएल ओवर में 24 रन लुटाने वाले कैमरन वाइट के नाम था।  

पहले ओवर में 25 रन लुटाने के बाद वरुण ने अपने दूसरे ओवर में 9 रन खर्च किए और फिर अपने तीसरे ओवर में नीतीश राणा को आउट कर आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया। अपने पहले मैच में वरुण का गेंदबाजी विश्लेषण- 3 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लेना रहा। 

केकेआर के खिलाफ मैच में वरुण ने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर नई गेंद संभाली। पंजाब की पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए वरुण की पहली गेंद पर क्रिस लिन ने एक रन बनाया। 

इसके बाद दूसरी गेंद पर सुनील नरेन ने छक्का जड़ा, तीसरी गेंद पर नरेन ने दो रन बनाए, चौथी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा, इसके बाद पांचवीं और छठी गेंद पर नरेन ने छक्का जड़ते हुए वरुण के इस ओवर की पांच गेंदों पर 24 रन ठोक दिए, इस तरह पहली गेंद पर बने एक रन समेत वरुण ने आईपीएल में अपने पहले ही ओवर में 25 रन लुटा दिए।  

आईपीएल डेब्यू में सबसे महंगा पहला ओवर

वरुण चक्रवर्ती-25 रन (2019)
कैमरन वाइट-24 रन (2008)
ईशान मल्होत्रा-23 रन (2011)
एश्ले नॉफ्की-22 रन (2008)
ईश्वर पाण्डेय-21 रन (2013)
चमारा सिल्वा-21 रन (2008)

कौन हैं 'मिस्ट्री' स्पिनर वरुण चक्रवर्ती

वरुण का नाम सबसे पहले पिछले साल हुई तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में चमका था। उन्होंने अपनी टीम मदुरई पैंथर्स को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। TNPL के फाइनल वह 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लेते हुए जीत के हीरो रहे थे।

वरुण को अपनी गेंदबाजी में सात तरह की विविधता वाली गेंदें फेंकने के लिए जाना जाता है, वह ऑफ ब्रेक, लेग ब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉप स्पिनर, बल्लेबाज के पैरों की अंगुलियों की तरफ फेंकी गई यॉर्कर गेंदों समेत सात अलग तरह की गेंदें फेंक सकते हैं।

TNPL के अलावा वरुण ने इसके बाद हुई विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए 9 मैचों में 22 विकेट झटकते हुए अपनी प्रतिभा साबित की थी।

Open in app