IPL 2019: राजस्थान ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, प्वाइंट्स टेबल में हुआ ये बड़ा बदलाव

राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को जयपुर में बैंगलोर को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2019 में अपना खाता खोला। वहीं बैंगलोर की टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Published: April 3, 2019 07:30 AM2019-04-03T07:30:03+5:302019-04-03T07:30:03+5:30

IPL 2019: Updated Points Table after Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Match | IPL 2019: राजस्थान ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, प्वाइंट्स टेबल में हुआ ये बड़ा बदलाव

राजस्थान की पहली जीत

googleNewsNext

श्रेयस गोपाल की 'गुगली' की जादूगरी और जोस बटलर की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को जयपुर में संघर्षरत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2019 में अपना खाता खोला। वहीं बैंगलोर की टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स की इस जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है और राजस्थान की टीम दो अंक के साथ सातवें नंबर से छठे नंबर पर आ गई है। मुंबई की टीम के भी दो अंक है, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह सातवें नंबर पर है। जबकि बैंगलोर की टीम ने अपने चारों मैच गंवा दिए हैं और वह अंक तालिका में आखिरी नंबर बनी हुई है।

टीममैचजीतहारनेट रन रेटप्वाइंट्स टेबल
चेन्नई330+0.5076
पंजाब431+0.1646
हैदराबाद321+2.1114
कोलकाता321+0.5554
दिल्ली422+0.2154
राजस्थान413-0.3332
मुंबई312-0.7502
बैंगलोर404-1.9010

राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पार्थिव पटेल के 67 रन की बदौलत चार विकेट पर 158 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। 159 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आसानी से 1 गेंद शेष रहते तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

बुधवार को मुंबई का मुकाबला चेन्नई से

आईपीएल के 15वें मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का सामना बुधवार को एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीन जीत दर्ज करके अंकतालिका में शीर्ष पर है। दूसरी ओर मुंबई ने तीन में से दो मैच हारे और एक जीता। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में से चार मुंबई ने जीते। कुल मिलाकर दोनों के बीच 26 मैच खेले गए जिनमें से 14 मुंबई ने जीते। इस बार चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है और खास तौर पर धोनी शानदार फॉर्म में है, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में 46 गेंद में 75 रन बनाए।

Open in app