IPL 2019: पंजाब ने हैदराबाद को हराकर प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, देखें कौन आगे-कौन पीछे

किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को मोहला के आईएल बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन के 22वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: April 9, 2019 12:17 AM2019-04-09T00:17:00+5:302019-04-09T00:17:00+5:30

IPL 2019: Updated Points Table after Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad Match | IPL 2019: पंजाब ने हैदराबाद को हराकर प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, देखें कौन आगे-कौन पीछे

किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया।

googleNewsNext
Highlightsपंजाब ने आईपीएल 2019 के 22वें मुकाबले में हैदराबाद को 6 विकेट से हराया।पंजाब की छह मैचों में चौथी जीत है, जबकि हैदराबाद की 6 मैचों में तीसरी हार है।हैदराबाद ने 151 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब ने 19.5 ओवर में हासिल कर लिया।

केएल राहुल (नाबाद 71) और मयंक अग्रवाल (55) के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को मोहला के आईएल बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 22वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में डेविड वॉर्नर (नाबाद 70) की शानदार पारी की बदौलत 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। 151 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने 19.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

किंग्स इलेवन पंजाब की 6 मैचों में यह चौथी जीत है और टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान से तीन स्थान की छलांग लगाकर 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीमों के भी 8-8 प्वाइंट हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर यह टीमें पहले और दूसरे स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की छह मैचों में यह तीसरी हार है और टीम 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।

प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे-कौन पीछे?

टीममैचजीतहारनेट रन रेटप्वाइंट्स
कोलकाता541+1.0588
चेन्नई541+0.1598
पंजाब642-0.0618
हैदराबाद633+0.8106
मुंबई532+0.3426
दिल्ली633+0.1316
राजस्थान514-0.8482
बैंगलोर606-1.4530

मंगलवार को कोलकाता से चेन्नई की भिड़ंत

गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2019 के 24वें मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी। दोनों टीमें चार मैच जीत चुकी है और शानदार फॉर्म में है। दोनों की नजरें यह मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर जाने पर लगी होंगी। एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को आसानी से हराया, लेकिन दिनेश कार्तिक की टीम के सामने उनकी राह आसान नहीं होगी। केकेआर ने रविवार की रात राजस्थान रायज्ल को मात दी। दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिनर हैं लिहाजा बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

Open in app