IPL 2019: लगातार तीसरी जीत के बाद हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, देखें कौन आगे और कौन है पीछे

IPL 2019: गेंदबाजों के कमाल के बाद जॉनी बेयरेस्टो के धमाल से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: April 5, 2019 07:23 AM2019-04-05T07:23:25+5:302019-04-05T07:23:25+5:30

IPL 2019: Updated Points Table after Delhi Capitals and Sunrisers Hyderabad Match | IPL 2019: लगातार तीसरी जीत के बाद हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, देखें कौन आगे और कौन है पीछे

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया।

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद ने आईपीएल 2019 के 16वें मुकाबले में दिल्ली को 5 विकेट से हराया।हैदराबाद की चार मैचों में लगातार तीसरी जीत है, जबकि दिल्ली की 5 मैचों में तीसरी हार है।दिल्ली ने 130 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हैदराबाद ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।

मोहम्मद नबी की अगुआई में गेंदबाजों के कमाल के बाद जॉनी बेयरेस्टो के धमाल से सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के 16वें मैच में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की चार मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम की 5 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सीजन में लगातार तीसरी जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। पंजाब और चेन्नई की टीम के भी 6-6 अंक हैं, लेकिन हैदराबाद की टीम नेट रन रेट के आधार पर टॉप पर है। वहीं दिल्ली की टीम 5 मैचों में दो जीत और तीन हार के बाद 4 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे-कौन पीछे?

टीममैचजीतहारनेट रन रेटप्वाइंट्स
हैदराबाद431+1.7806
पंजाब431+0.1646
चेन्नई431-0.0846
कोलकाता321+0.5554
दिल्ली523+0.0294
मुंबई422-0.0874
राजस्थान413-0.3332
बैंगलोर404-1.9010

हैदराबाद ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद नबी (21 रन पर दो विकेट), कप्तान भुवनेश्वर कुमार (27 रन पर दो विकेट) और सिद्धार्थ कौल (35 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर सलामी बल्लेबाज बेयरस्टा (48) की पारी की बदौलत नौ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की।

बैंगलोर को पहली जीत की तलाश

शुरुआती चार मैच गंवाने के बाद पहली जीत की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शुक्रवार को अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच के लिए टीम में कई बदलाव कर सकती है। दोनों टीमों के बीच यह मैच शुक्रवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।

Open in app