IPL 2019: नो बॉल पर दोनों छोर के बल्लेबाज हुए रन आउट! देखें VIDEO

IPL 2019, SRH vs RCB: बैंगलोर की पारी के 19वें ओवर में विजय शंकर ने नो-बॉल फेंकी। मोहम्मद सिराज ने एक पर शॉट खेला और रन चुराने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 1, 2019 02:06 PM2019-04-01T14:06:56+5:302019-04-01T14:06:56+5:30

IPL 2019, SRH vs RCB: WATCH: SRH Run Out Both RCB Batsmen In One Ball | IPL 2019: नो बॉल पर दोनों छोर के बल्लेबाज हुए रन आउट! देखें VIDEO

IPL 2019: नो बॉल पर दोनों छोर के बल्लेबाज हुए रन आउट! देखें VIDEO

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में रविवार (31 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक पल ऐसा आया कि दोनों बल्लेबाज रन आउट हो गए। हालांकि आउट एक को ही दिया गया, जैसा नियमों में लिखा गया है...

क्या था वाकया: बैंगलोर की पारी के 19वें ओवर में विजय शंकर ने नो-बॉल फेंकी। मोहम्मद सिराज ने एक पर शॉट खेला और रन चुराने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े ग्रैंडहोम असमंजस में नजर आए। वो कुछ कदम आगे निकले, लेकिन वापस लौटने लगे। इस बीच शंकर ने गेंदबाजी छोर पर स्टंप्स बिखेर दिए और तेजी से दूसरे छोर पर भी निशाना साध दिया। इस दौरान सिराज भी क्रीज से बाहर थे।

अब मामला ये फंसा कि आउट कौन है? हालांकि रीप्ले देखने के बाद ग्रैंडहोम को पवेलियन लौटना पड़ा। क्योंकि उन्हें पहले रन आउट किया गया था। इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ।


सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने 118 रन से विशाल जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 19.5 ओवर में 113 रन पर सिमट गई।

हैदराबाद की शुरुआत जबरदस्त रही। टीम को 16.2 ओवर में जॉनी बेयरस्टो के रूप में पहला झटका लगा। बेयरस्टो 56 गेंदों में 114 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वॉर्नर के साथ इस बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की। वॉर्नर ने 55 गेंदों में 5 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। आरसीबी की ओर से एकमात्र सफलता युजवेंद्र चहल को मिली।

Open in app