IPL 2019, SRH vs KKR: वॉर्नर-बेयरस्टो के बीच शतकीय साझेदारी, हैदराबाद ने 9 विकेट से जीता मैच

SRH vs KKR: हैदराबाद की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 131 रन की साझेदारी की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 21, 2019 02:53 PM2019-04-21T14:53:16+5:302019-04-21T19:27:23+5:30

IPL 2019, SRH vs KKR, Live Cricket score, Match Updates, Live blog, Summary, Highlights, Results | IPL 2019, SRH vs KKR: वॉर्नर-बेयरस्टो के बीच शतकीय साझेदारी, हैदराबाद ने 9 विकेट से जीता मैच

IPL 2019, SRH vs KKR: वॉर्नर-बेयरस्टो के बीच शतकीय साझेदारी, हैदराबाद ने 9 विकेट से जीता मैच

googleNewsNext

IPL 2019, SRH vs KKR: आईपीएल सीजन-12 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार (22 अप्रैल) को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

पहली पारी में केकेआर की शुरुआत काफी तेज रही। सुनील नरेन और क्रिस लिन ने 16 गेंदों में ही पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़ दिए। नरेन 8 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। शुभमन गिल (3), नितीश राणा (11), जबकि दिनेश कार्तिक (6) जल्द पवेलियन लौट गए।

दूसरे छोर पर क्रिस लिन टिके रहे। उन्होंने 47 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 30 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से खलील अहमद को 3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 2, जबकि राशिद खान ने 1 विकेट अपने नाम किया।

हैदराबाद की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 131 रन की साझेदारी की। वॉर्नर 38 गेंदों में 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके भी लगाए। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 43 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से नाबाद 80 रन ठोके, जिसके दम टीम ने 5 ओवर शेष रहते 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली। हैदराबाद की ओर से यार्रा पृथ्वीराज ही एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 ओवर में 39 रन देकर 1 शिकार किया।

टीमें:

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पाण्डेय, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, केसी करियप्पा, पीयूष चावला, हैरी गर्नी, यारा पृथ्वीराज।

LIVE

Get Latest Updates

07:18 PM

हैदराबाद ने दर्ज की जीत

हैदराबाद ने 15 ओवर में महज 1 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

07:00 PM

वॉर्नर बोल्ड

पृथ्वीराज ने 12.2 ओवर में डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया। वॉर्नर 38 गेंदों में 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि केकेआर हार की तरफ जा चुकी है। हैदराबाद- 131/1 (12.2)

06:43 PM

वॉर्नर-बेयरस्टो के बीच शतकीय साझेदारी

करिअप्पा अपने दूसरे ओवर में। पहली ही गेंद पर बेयरस्टो ने छक्का लगाया। अगली बॉल पर चौका। इस ओवर से 14 रन। हैदराबाद- 102/0 (9

06:28 PM

पावरप्ले में बुरी तरह पिटे गेंदबाज

पावरप्ले के खेल तक हैदराबाद ने बगैर किसी नुकसान के 72 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 43, जबकि जॉनी बेयरस्टो 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हैदराबाद इस वक्त 12 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।

06:28 PM

पहले पावरप्ले में बुरी तरह पिटे गेंदबाज

पहले पावरप्ले के खेल तक हैदराबाद ने बगैर किसी नुकसान के 72 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 43, जबकि जॉनी बेयरस्टो 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हैदराबाद इस वक्त 12 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।

06:14 PM

हैदराबाद की तेज बल्लेबाजी

गर्नी के दूसरे ओवर की शुरुआत वॉर्नर ने चौके के साथ की। अगली चार बॉल पर सिंगल। इस ओवर से कुल 10 रन। हैदराबाद- 32/0 (3)

06:03 PM

टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद

हैदराबाद की ओर से जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर बतौर सलामी बल्लेबाजी मैदान पर आ चुके हैं। हैदराबाद ने पहले ओवर में 6 रन बनाए।

05:42 PM

केकेआर का सम्मानजनक स्कोर

केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए हैं।

05:22 PM

केकेआर को पांचवां झटका

15.3 ओवर में केकेआर को रिंकू सिंह के रूप में पांचवां झटका लगा। उनके स्थान के लिए बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसेल आ चुके हैं। केकेआर- 124/5 (15.3)

05:12 PM

14 ओवर समाप्त

केकेआर ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं। क्रिस लिन अर्धशतक की ओर अग्रसर हैं। प्रोजेक्टड स्कोर- 156

05:03 PM

केकेआर परेशानी में

केकेआर ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं। क्रिस लिन 41, जबकि रिंकू सिंह 11 रन बना चुके हैं। कोलकाता इस वक्त 8 से ज्यादा के रनरेट से खेल रहा है।

04:42 PM

राणा लौटे पवेलियन

भुवनेश्वर कुमार के दूसरे ओवर की शुरुआती गेंद पर केकेआर को विकेट हासिल हुआ।हालांकि ये विकेट उनके खाते में नहीं गया। राणा रन आउट। पांचवीं गेंद पर कार्तिक ने चौका लगाया। केकेआर- 71/3 (8)

04:29 PM

खलील की शानदार गेंदबाजी

खलील अहमद शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल आउट। केकेआर तेज गति से खेलने के बावजूद लीड गंवा चुका है।

04:15 PM

नरेन आउट

केकेआर को 2.4 ओवर में सुनील नरेन के रूप में पहला झटका लगा। नरेन को खलील अहमद ने बोल्ड किया। नरेन ने 8 गेंदों में तेजतर्रार 25 रन की पारी खेली। केकेआर- 44/1 (3)

04:05 PM

मैच शुरू

केकेआर की ओर से सुनील नरेन और क्रिस लिन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं। गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में। पहली ही डिलीवरी वाइड। लिन ने तीसरी बॉल पर चौके के साथ अपना खाता खोला। अगली गेंद पर सिंगल। लास्ट बॉल पर चौका। केकेआर- 10/0 (1)

03:47 PM

हैदराबाद ने नहीं किया कोई बदलाव

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पाण्डेय, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।

03:45 PM

कोलकाता ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। दिनेश कार्तिक की जगह रिंकू सिंह, कुलदीप यादव की जगह केसी करियप्पा और प्रासिध कृष्णा की जगह यारा पृथ्वीराज को चुना गया है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: क्रिस लिन, सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, केसी करियप्पा, पीयूष चावला, हैरी गर्नी, यारा पृथ्वीराज।

03:38 PM

कोलकाता ने किए अपनी टीम में तीन बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। दिनेश कार्तिक की जगह रिंकू सिंह, कुलदीप यादव की जगह केसी करियप्पा और यारा पृथ्वीराज की जगह प्रासिध कृष्णा को चुना गया है। 

03:33 PM

हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ जीत टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला।

03:30 PM

अपने घर में हैदराबाद को समर्थन की कमी नहींं!



 

03:17 PM

हैदराबाद की टीम कोलकाता के खिलाफ तैयार!

पिछले मैच में चेन्नई को हराने के बाद कोलकाता के खिलाफ बुलंद इरादों के साथ उतेरगा हैदराबाद।



 

03:17 PM

हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में आया था रसेल 'तूफान'

हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 49 रन ठोकते हुए दिलाई थी कोलकाता को 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत।



 

03:14 PM

SRH vs KKR, IPL में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच – 16 
हैदराबाद ने जीते – 6 
कोलकाता ने जीते – 10

03:13 PM

IPL 2019, मैच-38, हैदराबाद की भिड़ंत कोलकाता से

सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत आईपीएल 2019 के 38वें मैच में अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रही है। 

Open in app