IPL 2019: ऋषभ पंत ने दी महान ओलंपियन माइकल फेल्प्स को क्रिकेट की टिप्स, तस्वीरें हुईं वायरल

Michael Phelps: महान अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से मुलाकात की और ऋषभ पंत से बैटिंग के कुछ टिप्स भी लिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 28, 2019 04:33 PM2019-03-28T16:33:27+5:302019-03-28T16:33:27+5:30

IPL 2019: Rishabh Pant gives cricket tips to greatest Olympian Michael Phelps | IPL 2019: ऋषभ पंत ने दी महान ओलंपियन माइकल फेल्प्स को क्रिकेट की टिप्स, तस्वीरें हुईं वायरल

ऋषभ पंत ने माइकल फेल्प्स को सिखाए बैटिंग के टिप्स

googleNewsNext

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल ही में सबसे कामयाब ओलंपियन और महानतम अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स से मिले। इस दौरान पंत ने फेल्प्स को क्रिकेट की कुछ बारीकियां भी सिखाईं।

माइकल फेल्प्स को महानतम ओलंपियन में से एक गिना जाता है, जिन्होंने 2004 एथेंस ओलंपिक से लेकर 2016 रियो ओलंपिक तक 23 गोल्ड समेत 28 गोल्ड मेडल जीते हैं। 

वास्तव में भारत ने 1900 से शुरू हुए ओलंपिक खेलों में कुल मिलाकर 9 गोल्ड समेत 28 मेडल ही जीते हैं, जो फेल्प्स के कुल मेडल संख्या के बराबर ही हैं।  


लेकिन तैराकी के उलट क्रिकेट ऐसा खेल है, जहां भारतीय फेलप्स से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यही वजह है कि जब ये अमेरिकी तैराक इस हफ्ते जब भारत पहुंचा तो ऋषभ पंत ने उन्हें क्रिकेट के कुछ बेसिक्स सिखाए।

अपनी भारत यात्रा के दौरान फेल्प्स दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के ट्रेनिंग सेशल में पहुंचे और पूरी टीम से मुलाकात की। इस दौरान फेल्प्स को पंत से कुछ बैटिंग टिप्स लेते और फिर शॉट लगाते देखा गया। दिल्ली कैपटिल्स ने माइकल फेल्प्स के साथ अपनी टीम के खिलाड़ियों की मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं।

आईपीएल 2019 के दिल्ली के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 78 रन की तूफानी पारी खेलने वाले पंत निश्चित तौर पर इस स्टार अमेरिकी खिलाड़ी को बेहतरीन बैटिंग के लिए कुछ टिप्स दे सकते हैं। 

ऋषभ पंत की नजरें अपनी इस फॉर्म को आन वाले मैचों में भी जारी रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स को पहला आईपीएल खिताब जिताने पर होंगी। दिल्ली की टीम 2008 से शुरू हुए आईपीएल में अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। 

दिल्ली कैपिटल्स अब अपने अगले मैच में शनिवार (30 मार्च) को फिरोजशाह कोटला में कोलकाता नाइराइडर्स से भिड़ेगी।  

Open in app