IPL 2019: दिल्ली से हार के बाद केन विलियम्सन ने खोला राज, बताया एलिमिनेटर में क्यों हारा हैदराबाद

Kane Williamson: दिल्ली के खिलाफ आईपीएल एलिमिनेटर में मिली शिकस्त के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने बताया है कि उनकी टीम किस गलती की वजह से हारी

By भाषा | Published: May 09, 2019 3:40 PM

Open in App

विशाखापत्तनम, 09 मई: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन को लगता है कि आईपीएल एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 162 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी था लेकिन उनके खिलाड़ी कैच लपकने में और गेंदबाजी में ज्यादा सटीक नहीं रहे जिससे उनकी टीम इसका बचाव नहीं कर सकी।

सनराइजर्स हैदराबाद को बुधवार को यहां आईपीएल एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स से दो विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। विलियम्सन ने मैच के बाद कहा, 'यह कुछ ऐसी पिचों में से एक थी जिस पर करीबी मैच होते हैं। मेरा मानना है कि हमने अपनी पारी के बाद प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। मैं जानता था कि पावरप्ले ओवरों के बाद इस लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा पेचीदा होगा क्योंकि इस तरह के स्कोर के साथ जीत का अंतर थोड़ा ही रहता है।' 

उन्होंने कहा, 'हम पहले काफी मजबूत स्थिति में थे लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके। आज का दिन ऐसा दिन था और यह थोड़ा निराशाजनक है।' विलियमसन ने कहा, 'दिल्ली ने काफी अच्छा खेल दिखाया, उनकी टीम मजबूत है और मुझे लगता है कि वे इस जीत के हकदार थे।'

उन्होंने कहा, 'हमें भरोसा था कि इस स्कोर से भी हम जीत सकते हैं लेकिन उन्होंने अच्छी शुरुआत की और लय हासिल की। उनके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जैसी इस विकेट से उम्मीद थी, हमने पर लगाम कस ली थी और आगे बढ़ गये थे लेकिन हम कैच लेने में और गेंदबाजी में इतने सटीक नहीं रहे। हम इतने शानदार नहीं रहे। यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, कुछ चीजों में बदलाव करने की जरूरत थी। यह विजयी स्कोर हो सकता था।'

टॅग्स :केन विलियम्सनसनराइज़र्स हैदराबादआईपीएल 2019दिल्ली कैपिटल्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या