IPL 2019: इस बल्लेबाज का ऑरेंज कैप जीतना हुआ 'तय', पर्पल कैप के लिए इन दो गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर

IPL 2019: Orange cap, Purple cap: आईपीएल 2019 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस रोचक मोड़ पर आ पहुंची हैं, जानिए किस बल्लेबाज का ऑरेंज कैप जीतना हुआ तय

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 11, 2019 11:10 AM

Open in App

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2019 के विशाखापत्तनम में खेले गए क्वॉलिफायर 2 मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराते हुए आठवीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बना ली। अब 12 मई को फाइनल में तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी।

डॉ. वाईएसराजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए ऋषभ पंत की 38 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 147/9 का स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा करते हुए मैच 6 विकेट से जीत लिया। 

इस बल्लेबाज का आईपीएल 2019 ऑरेंज कैप जीतना है तय

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसके बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे हैं और उनके नाम 12 मैचों में 692 रन दर्ज हैं। वॉर्नर की दमदार बैटिंग का असर ये है कि सीजन खत्म होने से पहले ही उनका ऑरेंज कैप जीतना तय हो गया है। 

वॉर्नर को पीछे छोड़ना अब किसी भी बल्लेबाज के लिए संभव नहीं

अब जबकि सिर्फ फाइनल ही बचा है तो कोई बल्लेबाज उनसे आगे निकलता हुआ नहीं दिख रहा है। इस सीजन के टॉप-11 बल्लेबाजों में से सिर्फ क्विंटन डि कॉक (500) की टीम मुंबई ही फाइनल में पहुंची है, जबकि बाकी बल्लेबाजों की टीमें बाहर हो चुकी हैं। 

दूसरे नंबर पर इस सीजन से पहले ही बाहर हो चुकी किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल हैं, जिनके नाम 593 रन दर्ज हैं। 

तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद बल्लेबाजों की टीमें भी फाइनल में नहीं पहुंच सकी हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (521) और चौथे नंबर पर कोलकाता के आंद्रे रसेल (510) मौजूद हैं। 

हालांकि पांचवें नंबर पर मौजूद क्विंटन डि कॉक की टीम मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंची है, लेकिन डि कॉक के नाम 500 रन हैं और ऐसे में सिर्फ फाइनल में उनके लिए 192 रन बनाते हुए वॉर्नर को पीछे छोड़ना नामुमकिन है। 

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में 12 मैचों में 692 रन बनाए" title="डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में 12 मैचों में 692 रन बनाए"/>
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में 12 मैचों में 692 रन बनाए

ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-10 बल्लेबाज

डेविड वॉर्नर (SRH)-692 रनकेएल राहुल (KXIP)-593 रनशिखर धवन (DC)-521 रनआंद्रे रसेल (KKR)-510 रनक्विंटन डि कॉक (MI)-500 रनक्रिस गेल (KXIP)-490 रनऋषभ पंत (DC)-488 रनविराट कोहली (RCB)-464 रनश्रेयस अय्यर (DC)-463 रनजॉनी बेयरस्टो (SRH)-445 रन

पर्पल कैप की रेस में कौन सा गेंदबाज है सबसे आगे

पर्पल कैप की रेस में दिल्ली के कगीसो रबादा 25 विकेट लेकर सबसे आगे हैं, लेकिन दूसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई के इमरान ताहिर (24 विकेट) से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके बाद राजस्थान के श्रेयस गोपाल (20) और चेन्नई के ही दीपक चाहर (19) का नंबर है। हैदराबाद के खलील अहमद 19 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं। अब जबकि चेन्नई को मुंबई के खिलाफ फाइनल खेलना है तो इमरान ताहिर के पास रबादा को पीछे छोड़ते हुए पर्पल कैप जीतने का सुनहरा मौका होगा। 

पर्पल कैप की रेस में टॉप-10 गेंदबाज

कगीसो रबादा (DC)-25 विकेटइमरान ताहिर (CSK)-24 विकेटश्रेयस गोपाल (RR)-20 विकेटदीपक चाहर (CSK)-19 विकेटखलील अहमद (SRH)-19 विकेटमोहम्मद शमी (KXIP)-19 विकेटयुजवेंद्र चहल (RCB)-18 विकेटराशिद खान (SRH)-17 विकेटजसप्रीत बुमराह (MI)-17 विकेटहरभजन सिंह (CSK)-16 विकेट

टॅग्स :आईपीएल ऑरेंज कैपआईपीएल पर्पल कैपडेविड वॉर्नरआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कगिसो रबादाइमरान ताहिर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या