आईपीएल 2019: इन खिलाड़ियों के बीच है ऑरेंज और पर्पल कैप की जंग, जानें कौन आगे और कौन पीछे

आईपीएल के हर मैच के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है। खिलाड़ियों के बीच इसके लिए टक्कर साफ नजर आ रही है।

By सुमित राय | Published: April 17, 2019 5:13 PM

Open in App

केएल राहुल के धीमे, लेकिन उपयोगी अर्धशतक और कप्तान रविचंद्रन अश्विन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को मोहली में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हराकर आईपीएल में फिर से जीत की राह पकड़ी। पंजाब की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है और दस अंक के साथ वह शीर्ष चार में पहुंच गया है। राजस्थान की आठ मैचों में छठी हार है और उसकी प्लेऑफ में जगह बनाने की राह कांटों भरी हो गई है। राजस्थान की टीम सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल कर पाई है और अंक तालिका में सातवें नंबर पर बरकरार है।

170 रन ही बना पाई राजस्थान की टीम

राजस्थान की तरफ से राहुल त्रिपाठी (45 गेंदों पर 50 रन) ने धीमी बल्लेबाजी की जो उनकी टीम को भारी पड़ी। स्टुअर्ट बिन्नी ने आखिरी क्षणों में 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद राजस्थान सात विकेट पर 170 रन तक ही पहुंच पाया। पंजाब के लिए आर अश्विन ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी और अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अर्शदीप सिंह ने भी दो-दो विकेट लिए।

राहुल ने टीम के लिए खेली उपयोगी पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की तरफ से राहुल (47 गेंदों पर 52 रन) ने भी धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन आखिर में वह उपयोगी साबित हुई। उन्होंने और डेविड मिलर (27 गेंदों पर 40 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की, लेकिन अगर उसकी टीम छह विकेट पर 182 रन तक पहुंच पाई तो उसका श्रेय आर अश्विन की चार गेंदों पर नाबाद 17 रन की पारी को जाता है।

ऑरेंज कैप की रेस में राहुल दूसरे नंबर पर

केएल राहुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी से टीम को जीत दिलाने के साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में भी मजबूती से अपना दांव पेश किया। ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 400 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन राहुल भी उनसे सिर्फ 13 रन ही दूर हैं।

पर्पल कैप की रेस में कगीसो रबादा आगे

ऑरेंज कैप की तरह पर्पल कैप की रेस में भी खिलाड़ियों में एक दूसरे से आगे निकलने की रेस जारी है। यहां दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा 17 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर अपनी शानदार गेंदबाजी से रबादा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

ऑरेंज कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेट
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद400140.35
केएल राहुलकिंग्स इलेवन पंजाब387127.72
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब352155.06
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स312213.69
जोस बटलरराजस्थान रॉयल्स311151.70

पर्पल कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
कगीसो रबादादिल्ली कैपिटल्स177.70
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स135.76
युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर137.03
मोहम्मद शमीकिंग्स इलेवन पंजाब129.08
रविचंद्रन अश्विनकिंग्स इलेवन पंजाब117.44
टॅग्स :आईपीएल 2019आईपीएल ऑरेंज कैपआईपीएल पर्पल कैपडेविड वॉर्नरकेएल राहुलक्रिस गेलआंद्रे रसेलजोस बटलरकगिसो रबादाइमरान ताहिरयुजवेंद्र चहलइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या