9 साल बाद धोनी के बिना उतरी चेन्नई सुपर किंग्स, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

By सुमित राय | Published: April 17, 2019 8:28 PM

Open in App

चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एमएस धोनी की जगह सुरेश रैना कर रहे हैं।

एमएस धोनी को पिछले मैच में पीठ में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ा था, इस कारण उन्हें इस मैच में आराम दिया गया है। साल 2010 के बाद यह पहला मौका है जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एमएस धोनी के बिना उतरी है और टीम की कमान रैना संभाल रहे हैं। धोनी ने आखिरी बार 23 मार्च 2010 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच नहीं खेला था।

कब कब धोनी के बिना उतरी चेन्नई की टीम

चेन्नई Vs दिल्ली - 19 मार्च 2010 (चेन्नई 5 विकेट से जीता)चेन्नई Vs पंजाब - 21 मार्च 2010 (चेन्नई की सुपर ओवर में हार)चेन्नई Vs बैंगलोर - 23 मार्च 2010 (चेन्नई की 36 रन से हार)

धोनी की जगह इस मैच में सैम बिलिंग्स को टीम में जगह दी गई है, जो इस साल अपना पहला मैच खेल रहे हैं। इसके अलावा मिशेल सैंटनर जगह पर कर्ण शर्मा को मौका दिया गया है। वहीं हैदराबाद में यूसुफ पठान और शहबाज नदीम की वापसी हुई है, जो रिकी भुई और अभिषेक शर्मा की जगह टीम में शामिल किए गए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

चेन्नई सुपर किंग्स :सुरेश रैना (कप्तान), फॉफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सैम बिलिंग्स, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर और इमरान ताहिर। 

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, यूसुफ पठान, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, खलील अहमद और संदीप शर्मा।

टॅग्स :एमएस धोनीसुरेश रैनाआईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)क्रिकेट रिकॉर्डसनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या